विवाहिता से अशलील छेड़छाड़ के मामले में आरोपी गिरफ्तार
कैथल, 04 अगस्त (सक्षम भारत)। महिला विरुध अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए विवाहिता से अशलील छेड़छाड़ के मामले में थाना महिला पुलिस की लेडी हेडकांस्टेबल रेनूबाला द्वारा लगभग 18 वर्षीय आरोपी दीपु निवासी बनदेव जिला अजीमगढ़ यूपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस पीआरओ ने बताया कि कैथल की एक कालोनी निवासी विवाहिता की शिकायत पर 17 जुलाई को थाना महिला में दर्ज मामले अनुसार आरोपी व उसका साथी 2 जुलाई की रात किराएदार महिला के बेहड़े में घुस गए। एक आरोपी द्वारा अपने हाथ से महिला का मुंह बंद करते हुए महिला से छेड़छाड़ की गई तो महिला द्वारा किए गये विरोध व शोर मचाने पर जब उसका पति मौका पर आया तो आरोपी किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए थे। उपरोक्त मामले में लेडी एचसी रेनूबाला द्वारा करीब 32 वर्षीय आरोपी नीरज निवासी गोढ़ाव जिला अजीमगढ़ यूपी पहले ही काबू किया जा चुका है।