नकदी चुराने के मामले में वांछित 4 किशोर आरोपी काबू
कैथल, 04 अगस्त (सक्षम भारत)। रात के समय दुकान का ताला तोडकर नकदी चुराने के मामले में वांछित 4 किशोर आरोपी थाना गुहला पुलिस द्वारा काबू कर लिए गये, जिनके कब्जे से चोरीशुदा 2160 रुपए नकदी तथा वारदात में प्रयुक्त लोहा सरिया बरामद कर लिया गया। चारों आरोपी न्यायालय के आदेश अनुसार 8 अगस्त तक बाल सुधार गृह अंबाला भेज दिए गये। पुसिल पीआरओ ने बताया कि कांगथली निवासी हरमेश राम की डेरा भाग सिंह चीका में आरके मैडिकल हॉल के नाम से दुकान है, जहां से एक अगस्त की रात्री दुकान का ताला तोडकर 3700 रुपए नकदी चुरा ले गए। प्रवक्ता ने बताया एसपी विरेंद्र विज के दिशा निर्देश अनुसार संपत्ती विरुध अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए उपरोक्त मामले में थाना गुहला पुलिस के सबइंस्पेक्टर कश्मीर सिंह की टीम द्वारा चीका चैंक चीका से संजय बस्ती निवासी 13 वर्षीय 3 किशोर तथा सलेमपुर गामड़ी निवासी 14 वर्षीय किशोर सहित 4 आरोपी काबू कर लिए गए, पूछताछ के दौरान आरोपियों के कब्जे से चोरीशुदा 2160 रुपए नकदी तथा वारदात में प्रयुक्त किया गया लोहा सरिया बरामद कर लिया गया।