कार्लोस ब्रैथवेट ने माना, स्थिति का फायदा नहीं उठा सकी विंडीज टीम
लॉडेरहिल (अमेरिका), 04 अगस्त (सक्षम भारत)। भारत के खिलाफ सीरीज के पहले टी20 मैच में 4 विकेट से हारकर वेस्टइंडीज टीम को 0-1 से पिछड़ गई है। टी20 फॉर्मेट की बादशाह टीम मानी जाने वाली विंडीज फ्लोरिडा में खेले गए मैच में मात्र 95/9 का स्कोर ही बना सकी, जिसे बचाना लगभग नामुमकिन था। जैसा कि हुआ भी और शुरुआती विकेट खोने के बावजूद भारत ने 4 विकेट से मैच जीत लिया।
मैच के बाद कप्तान कार्लोस ब्रैथवेट ने कहा कि उनकी टीम हालात का सही तरीके से फायदा उठाने में नाकाम रही जो उनकी हार का कारण बना। ब्रैथवेट ने कहा, हमने स्थिति को सही तरीके से नहीं पढ़ा। इस मैच में वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा 49 रन कीरोन पोलार्ड ने बनाए, जिनकी कप्तान ने तारीफ भी की। उन्होंने कहा, पोली (पोलार्ड) को श्रेय जाना है, जिस तरह से उसने बैट के साथ टीम ना नेतृत्व किया, अपना अनुभव दिखाया।
विंडीज कप्तान ने कहा, 130 या 140 रन इस विकेट पर अच्छे रहते। हमने खेल को जितना आखिरी तक हो सकते ले जाकर अपनी क्षमता दिखाई। इससे पता चलता है कि हमने सही आंकलन की कमी की वजह से खुद को खेल से बाहर किया।। ब्रैथवेट ने आगे कहा, हमने खिलाड़ियों से कहा कि सकारात्मक और आक्रामक क्रिकेट खेलें, जैसा कि हम खेलते हैं। खिलाड़ियों को सही इरादे के साथ बल्लेबाजी करने का संदेश दिया गया था, जिस भी तरीके से आप स्थिति को बेहतर समझ सकें और स्मार्ट शॉट सेलेक्शन कर सकें।
सीरीज का अगला मैच आज फ्लोरिडा के सेंट्रेल ब्रॉवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में ही खेला जाएगा। जहां विंडीज सीरीज में वापसी करने के इरादे से उतरेगी।