6 सितम्बर से शहर में स्थित कॉलेजों में जाने वाली छात्राओं की सुविधा हेतू शुरू की जाएंगी विद्या वाहिनी बस सेवाएं: डा. सोनी
कैथल, 04 सितंबर (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी 6 सितम्बर को सुबह साढे 8 बजे स्थानीय नया बस अड्डा परिसर से कैथल शहर में कॉलेज में जाने वाली छात्राओं की सुविधा एवं सुरक्षा के दृष्टिगत चलाई जाने वाली विद्या वाहिनी बस सेवा का शुभारंभ करेंगी। जिला प्रशासन एवं जिला रैड क्रॉस सोसायटी के सहयोग से 3 विद्या वाहिनी बस सेवाएं शुरू की जाएंगी। जिला रैड क्रॉस सोसायटी के सचिव बलवान सिंह ने बताया कि उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी द्वारा गत 24 अगस्त को मासिक प्रैस कॉन्फ्रेंस के दौरान छात्राओं हेतू शहर में विद्या वाहिनी बस सेवा शुरू करने की घोषणा की गई थी। छात्राओं की सुविधा एवं सुरक्षा के लिए प्रत्येक विद्या वाहिनी में महिला कंडक्टर, महिला सहायक (सक्षम योजना) तथा महिला पुलिस कर्मी की डियूटी लगाई जाएगी। इन तीनों विद्या वाहिनी बस सेवाओं से शहर में स्थित सभी कन्या विद्यालयों एवं महाविद्यालयों को कवर किया जाएगा। उन्होंने विद्या वाहिनी बस सेवा के रूट के बारे में बताया कि रूट नम्बर 1 के तहत सुबह साढे 8 बजे स्थानीय नए बस अड्डा से विद्या वाहिनी चल कर अम्बाला बाई-पास, डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय, विश्वकर्मा चैक, आरकेएसडी कॉलेज, आईजी कॉलेज व जाट कॉलेज तक चलेगी तथा 9 बजे वापिस बस स्टैंड के लिए रवाना होगी। यह बस दूसरे राउंड में लगभग 10 बजे अपने निर्धारित रूट के लिए रवाना होगी तथा दोपहर बाद 2 बजे वापसी में छुट्टी के समय भी अंतिम बिंदु से चलकर प्रथम बिंदु पर पहुंचेगी। दूसरे रूट पर दूसरी विद्या वाहिनी सुबह 8 बजे नए बस अड्डा से विद्या वाहिनी चलकर हनुमान वाटिका, जिला सचिवालय, जाट कॉलेज, आईजी कॉलेज, एचडीएफसी बैंक, आरकेएसडी कॉलेज एवं विश्वकर्मा चैक, डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय तक जाएगी तथा 9 बजे वापिस बस स्टैंड के लिए रवाना होगी। यह बस दूसरे राउंड में लगभग 10 बजे अपने निर्धारित रूट के लिए रवाना होगी तथा दोपहर बाद 2 बजे वापसी में छुट्टी के समय भी अंतिम बिंदु से चलकर प्रथम बिंदु पर पहुंचेगी। तीसरे रूट पर तीसरी विद्या वाहिनी सुबह 8 बजे स्थानीय जाखौली अड्डा से पुराना बस अड्डा, कमेटी चैक, माता गेट, डोगरा गेट, हिन्द सिनेमा, आईजी कॉलेज, जाट कॉलेज, डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय तक विद्या वाहिनी बस सेवा चलेगी तथा दूसरे राउंड में यह विद्या वाहिनी सुबह 10 बजे दोबारा जाखौली अड्डा से चल कर अंतिम बिंदु डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय पहुंचेगी, जहां से दोपहर बाद 2 बजे निर्धारित स्थलों से होते हुए जाखौली अड्डा के लिए रवाना होगी।