गिुजरात पुलिस हिरासत से फरार आरोपी कैथल पुलिस द्वारा पंजाब से गिरफ्तार
कैथल, 04 अगस्त (सक्षम भारत)। थाना शहर पुलिस द्वारा पाकिस्तान बोर्डर के नजदीक स्थित एक गांव में दबिश देते हुए गुजरात पुलिस हिरासत से फरार हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसे रविवार को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। आरोपी की गिरफ्तारी बारे कैथल पुलिस द्वारा गुजरात पुलिस को सुचित कर दिया गया है। पुलिस पीआरओ ने बताया कि जिला बनास (गुजरात) थाना थराद के सबइंस्पेक्टर करसन भाई गणेश भाई परमार की टीम आरोपी हरदीप सिंह व गुरवविंद्र सिंह निवासी आसल उताड़ जिला तरनतारण पंजाब को शराब तस्करी के मामले में के लिए गुजरात से पुलिस रिमांड हासिल कर व्यापक जांच के लिए अंबाला लाई थी। जांच के उपरांत वापिस जाते हुए पुलिस टीम दिनांक 7 अप्रैल की शाम कैथल के एक होटल में खाना खाना खाने लगी, जहां से आरोपी गुरविंद्र उर्फ बिंदी बाथरुम जाने का झांसा देकर पिछली खिडकी की मार्फत पुलिस गिरफ्त से फरार हो गया। प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक विरेंद्र विज द्वारा उपरोक्त मामले को गम्भीरता पूर्वक लेते हुए थाना शहर प्रबंधक इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार को आरोपी की गिरफ्तारी के लिए आदेश दिए गये थे। मामले की जांच शहर पुलिस के सहायक उपनिरिक्षक विरेंद्र सिंह की टीम द्वारा करते हुए बलटोहा थाना पुलिस को साथ लेकर पाकिस्तान बोर्डर के साथ लगते आरोपी के गांव में दबिश दी गई। अपने मकान में सो रहे आरोपी गुरविंद्र उर्फ बिंदी को पुलिस द्वारा काबू करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया।