घटिया टाइल व मेटेरियल लगाने की हो न्यायिक जांच: विमल किशोर
सोनीपत, 25 जुलाई (सक्षम भारत)।
सोनीपत सेक्टर-14 में घटिया मैटीरियल व टाईल लगाने के कारण सडको पर बने गड्ढों से परेशान सेक्टर वासियों ने आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विमल किशोर के नेतृत्व में सरकार व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा विरोध जताया।
इस मौके पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विमल किशोर ने कहा कि सैक्टर 14 के अलावा पूरे शहर में काफी अच्छी भली सड़कों पर बिना बेस बनाए रेत बिछाकर टाइलें बिछाने के कारण सभी सड़कें उबड़ खाबड़ हुई जगह-जगह टाइलें बैठ गई और बड़े बड़े गड्ढे बन गए हैं। लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा तो दूसरी तरफ रात के समय दुर्घटनाएं हो रही है।
उन्होंने कहा कि नेता लोगों के सरक्षण में भ्रष्टाचार के चलते अपने चहेतों को फायदा पहुंचाने के लिए ठीक-ठाक सड़कों पर बेवजह टाइलें बिछाकर करोड़ों का घोटाला किया जा रहा है। जिसका जीता जागता उदाहरण है। उन्होंने कहा कि मंत्री तथा सांसद के घर के सामने की सड़कें भी ब्रेकर और खड्डे में तब्दील हो चुकी हैं उन्होंने कहा कि बावजूद इसके ठेकेदारों के खिलाफ कोई कार्यवाही ना होना यह दर्शाता है कि इस घोटाले में नेता संलिप्त है।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विमल किशोर ने मांग की कि तुरंत सेक्टर 14 की सभी सड़कों को ठीक कराया जाए तथा सड़कों के टाइलों के सैंपल लेकर न्यायिक जांच कराई जाए और इस टाइल घोटाले में शामिल अधिकारी व नेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इस मौके पर जोगिंदर मलिक मनोज नरेश कुमार विनोद सुनील अजय बिट्टू सुखबीर ओम प्रकाश अर्चना जितेंद्र अविनाश आदि उपस्थित थे।