जीटी रोड पर आ रहे गांव के पानी को भी तत्काल बंद करने के निर्देश जारी
सोनीपत, 01 सितंबर (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। राई क्षेत्र में तहसील से पहले नाले को ओवरफ्लो कर जीटी रोड पर पहुंच रहे गंदे पानी को लेकर सोनीपत के उपायुक्त ने पानी को तत्काल बंद कराने के निर्देश जारी कर दिए हैं। उपायुक्त डा. अंशज सिंह रविवार को कुंडली में यातायात के नियमों का उलंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए पहुंचे हुए थे। इस अवसर पर एसडीएम विजय सिंह व यातायात पुलिस के अधिकारियो के साथ पहुंचे उपायुक्त ने निफ्टम चैक के सामने व जाटी कलां की तरफ से उल्टी साईड आकर जीटी रोड पार करने वाहन वालों पर कार्रवाई की। इन सभी के नए यातायात नियमों से तहत चालान करवाए गए। करीब एक घंटा तक यह कार्रवाई चली।
उपायुक्त डा. अंशज सिंह एसडीएम विजय सिंह के साथ जीटी रोड पर अचानक से यातायात व्यवस्था का जायजा लेने के लिए पहुंचे। यहां पहुंचने के बाद उन्होंने यातायात एसएचओ को भी अपने साथ बुलाया। यहां पहुंचने के बाद उन्होंने उल्टी दिशा से गाडियों को लेकर आने वालों के खिलाफ सबसे ज्यादा सख्ती दिखाई। एक घंटे में 45 से अधिक वाहन चालकों के चालान किए गए। इसके बाद उपायुक्त यातायात व्यवस्था की जांच करते हुए राई गांव के सामने पहुंचे। यहां राई तहसील से पहले उन्होंने देखा कि आस-पास का पूरा पानी नाले को ओवरफ्लो कर जीटी रोड पर पहुंच रहा है। इससे पूरी सडक टूट चुकी है और बड़े-बड़े गड्ढे भी बन चुके हैं। यहां उपायुक्त ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस पानी को तत्काल बंद करवाया जाए और नालों की सफाई करवाई जाए। उपायुक्त ने इस दौरान एनएचआई के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि जीटी रोड पर जहां-जहां निर्माण कार्य चल रहा है वहां पर संकेत बोर्ड लगाएं जाएं और बैरिकेडिंग का प्रबंध ठीक ढंग से किया जाए।