हरियाणा न्यूज़

मुख्यमंत्री मनोहर लाल की यात्रा को मिल रहा है जन-जन का आशीर्वाद

यमुनानगर, 19 अगस्त (सक्षम भारत)। दिनभर जिले में हो रही मूसलाधार बारिश भी जनता के बीच देर रात पहुँचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल का टिविन सिटी में उमड़ी जनता ने भारी उत्साह के साथ स्वागत किया.वही दूसरी और अपने लोकप्रिय मुख्यमंत्री के आगमन का भाजपा के कार्यकर्ताओं की भारी जोश के साथ स्वागत किया. कालका से शुरू होकर शहर में पहुँची जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान रात को यह नजारा देखने को मिला.

जन आशीर्वाद यात्रा ने शाम चार बजे विधानसभा सढौरा के पहाडीपुर नाके के रास्ते जिले में प्रवेश किया.और वही से फिर एक बार मनोहर सरकार के नारों से जनता ने आशीर्वाद देकर मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया. विधानसभा साढ़ौरा, जगाधरी छत्र में यात्रा यमुनानगर में पहुँची. यात्रा का देर रात तक हर विधानसभा क्षेत्र के मार्ग पर स्वागत के लिए जगह जगह टेंट लगे दिखे और शहर में स्वागत के लिए उमड़ी भीड़ देखकर मुख्यमंत्री भी गदगद हो गए.

यात्रा के अंतिम रात्रि पड़ाव में आई टी आई के सामने सब्जी मंडी में मुख्यमंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा आज सारा दिन भारी बारिश के बावजूद भी जनता के जन-जन का आशीर्वाद मिल रहा है,इसकी मुझे बहुत ख़ुशी है और हमारे पाँच साल के कामों को सीधा लाभ मिला है. जनता ने इसे स्वीकार भी किया है. चाहे नगर निगम के चुनाव हुए,लोक सभा के भी चुनाव हुए,सभी में जनता का आशीर्वाद हमें मिला है और प्रदेश की जनता ने भाजपा की जनहित और लाभकारी योजनाओ नीतियो को स्वीकार किया है.

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की नीयत में खोट नहीं है. जनता की अपनी सरकार है. जनता की गाढ़ी कमाई के पैसे को किसी की जेब में नहीं जाने देंगे और हर एक पैसे को जनता की भलाई के लिए ख़र्च किया जाएगा.हमने जितने वादे जनता से किए थे उससे भी ज्यादा काम हमने कर दिया है और आगे भी इसी तरह से काम किए जाएँगे. आज मैं यहाँ की सभी विधानसभा में से होकर आ रहा हूँ और सभी जगह के विधायक व पार्टी संगठन के कार्यकर्ताओं की मेहनत से पता चलता है . की इनमे पार्टी को आगे लेकर चलने के लिए कितना उत्साह है .

इस मौके पर उन्होंने अपने सभी विधायकों के कार्य की प्रशंसा भी की. विधानसभा की तैयारियों को लेकर उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि हमारी चुनाव तैयारी पूरी है लेकिन कोई मैदान में तो आए.उन्होंने अबकी बार 75 पार से भी ज्यादा सीटें मिलने के बात कही. रात्रि पड़ाव के दौरान कई वरिष्ठ कार्यकर्ता और टिकट के दावेदार भी अपनी अपनी जुगाड़ को लेकर कयास लगाते दिखे. दावेदारो के रूप में जगाधरी से अविनाश शर्मा और यमुनानगर रोजी मलिक,राकेश त्यागी,करणेश शर्मा, पवन बिट्टु आदि टिकट को लेकर चर्चा में है. लेकिन चारो विधानसभा विधायकों के काम से मुख्यमंत्री संतुष्ट दिखे और प्रशंसा की.इससे नहीं लगता की इन मौजूदा विधायकों की टिकट कटेगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *