मनोरंजन

ओटीटी पर सेंसरशिप के खिलाफ हैं मनोज बाजपेयी, बोले- हर क्रिएटिव आदमी डरा हुआ है

मुंबई, 16 फरवरी (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। बॉलिवुड के सबसे बेहतरीन अभिनेताओं की बात की जाए तो उसमें मनोज बाजपेयी का नाम जरूर लिया जाएगा। अपने 30 साल लंबे ऐक्टिंग करियर में मनोज बाजपेयी ने एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस दी हैं। खास तौर पर साल 2019 में रिलीज हुई उनकी वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ को बेहद पसंद किया गया था। अब इस सीरीज के दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है मगर विवादों के चलते इसकी रिलीज को टाल दिया गया है।

वेब सीरीज और ओटीटी कॉन्टेंट पर बढ़ते विवाद के बीच सरकार ने ओटीटी पर सेंसरशिप लगाने की बात कही है। हालांकि मनोज बाजपेयी इस बात से सहमत नहीं हैं। ‘मिड डे’ से बात करते हुए मनोज ने कहा, ‘मैं यही उम्मीद करूंगा कि कोई सेंसरशिप नहीं लगे। मैं बैन किए जाने या किसी तरह की सेंसरशिप लगाए जाने के खिलाफ हूं। देश का नागरिक होने के नाते मैं चाहता हूं कि क्रिएटिव लोगों को अपनी राय अपनी तरह से रखने की आजादी मिलनी चाहिए।’

मनोज ने इसमें आगे जोड़ते हुए कहा, ‘इसके साथ ही मैं यह भी उम्मीद करता हूं लोग अपनी राय जिम्मेदारी के साथ रखें। अगर ओटीटी पर सेंसरशिप लगाई गई तो यह पूरा आकर्षण खो देगा। अभी हर क्रिएटिव आदमी पर डर हावी है। मैं चाहता हूं कि ओटीटी को इसके नेचर के मुताबिक स्वतंत्र रखा जाए। मैं चाहता हूं फिल्ममेकर्स अपने नए आइडियाज के साथ सामने आते रहें।’

बता दें कि मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन 2’ इसी 12 फरवरी को रिलीज होने वाली थी। ‘तांडव’ पर हुए विवाद के बाद ऐमजॉन प्राइम वीडियो ने इसकी रिलीज को टाल दिया है और अब यह गर्मियों के दौरान रिलीज हो सकती है। मनोज बाजपेयी ने कहा है कि ऐमजॉन ने यह फैसला सीरीज की भलाई को देखते हुए ही लिया होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *