अगर मगर से कुछ नहीं होगा,जनता जो चाहेगी वही होगा: खट्टर
यमुनानगर, 19 अगस्त (सक्षम भारत)। शहर में अपने रात्रि ठहराव के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जन आर्शीवाद यात्रा के दूसरे दिन की शुरूआत करने से पहले जिला यमुनानगर में 11 करोड़ 56 लाख 90 हजार रूपये की राशि से तैयार हुई तीन बडी परियोजनाओं का उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया तथा 3 करोड़ 11 लाख 46 हजार रूपये की थाना छप्पर में लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह परियोजना की आधारशिला भी रखी.
इन परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग (भवन एवं मार्ग) के विश्राम गृह जगाधरी से किया जिसमें जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के गांव खदरी में 3 करोड़ 16 लाख 90 हजार रूपये की राशि से स्वास्थ्य विभाग के नए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र में रामपुर गेंदा गांव में सोमनदी के ऊपर 6 करोड़ 20 लाख रूपये की लागत से तैयार किए गए पुल तथा सढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र में ही गांव डुमावाला के नजदीक स्टेट हाईवे न0-4 पर रिवर क्रीक पर 2 करोड़ 20 लाख रूपये की लागत बनाए गए पुल का उद्घाटन शामिल है.
पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा की कल हुई रोहतक रैली के बारे में पूछे गये एक पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा की अगर-मगर की बातों से कभी कुछ नहीं होता राजनीति में जो जनता चाहेगी वही होगा.