बस ने किशोर को मारी टक्कर, मौत
जींद, 24 सितंबर (सक्षम भारत)। जिले के रजानाखुर्द गांव के निकट जींद-सफीदों मार्ग पर मंगलवार को सुबह परिवहन समिति की बस ने बाइक सवार एक किशोर को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद बस चालक फरार हो गया। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश की जा रही है।पुलिस ने बताया कि गांव बुढ़ाखेड़ा निवासी दयानंद का 17 वर्षीय बेटा परवेश मंगलवार को सुबह बाइक से पढ़ने के लिए घर से पिल्लूखेड़ा स्थित अपने स्कूल जा रहा था। गांव रजानाखुर्द के रजवाहे पर जींद से सफीदों की तरफ जा रही परिवहन समिति की बस ने प्रवेश की बाइक को टक्कर मार दी जिससे परवेश गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद चालक बस को छोड़ कर फरार हो गया। राहगीरों ने परवेश को अस्पताल पहुंचाया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के चाचा शिरिकांत की शिकायत पर फरार परिवहन समिति बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है और उसकी तलाश कर रही है।