हरियाणा न्यूज़

नाईट डोमिनेशन अभियान के दौरान 3538 वाहनो की चैकिंग, 122 के काटे चालान

सोनीपत, 01 सितंबर (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। अपराधियो पर समय के रहते नकेल कसने को लेकर रात 10 बजे से लेकर प्रातः 4 बजे तक सोनीपत जिले की 90 प्रतिशत पुलिस फोर्स द्वारा सोनीपत की सडको पर नाईट डोमिनेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पुलिस महानिदेशक मनोज यादव के आदेशानुसार पुलिस के सभी अधिकारी व कर्मचारियो ने भाग लिया। पुलिस अधीक्षक प्रतीक्षा गोदारा के निर्देशानुसार रात्रि चैकिंग के दौरान छोटे-बडे कुल 3538 वाहनो की चैकिंग की गई जिसमें पुलिस द्वारा जिले मे 107 नाका प्वाईंट लगाकर आने वाले दो पहिया 926, चार पहिया 970, लाईट व्हीकल 758, बडे वाहन 884 की चैकिंग की गई। चैकिंग के दौरान 122 वाहनो के चालान किये गये। इसके साथ ही पुलिस फोर्स ने राईडर, पैदल गस्त कर चैकिंग अभियान चलया गया। पुलिस अधीक्षक प्रतीक्षा गोदारा ने बताया कि नाईट डोमिनेशन में रात्रि चैकिंग का विशेष अभियान होता है, जिसमे शहर के होटल, धर्मशालाए, सार्वजनिक स्थान व आने-जाने वाले वाहन चालको की चैकिंग की जाती है। सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने व हुडदंग बाजी करने वाले लोगो के खिलाफ विशेष अभियान होता है, क्योकि इससे असामाजिक तत्वो मे भय बनता है। अभियान के दौरान 84 अजनबी व्यक्तियो के पर्चे काटे गये। अभियान के दौरान मादक पदार्थ तस्करी के आरोपी को गिरफ्तार कर 415 ग्राम गांजा पत्ती, दो अवैध देशी पिस्तोल, तीन जिंदा कारतूस व 84 बोतल अवैध देसी शराब सहित असामाजिक तत्वो को गिरफ्तार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *