हरियाणा न्यूज़

नहर में शव फेंकने में संलिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया पुलिस रिमाण्ड पर

सोनीपत, 01 सितंबर (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। सुबह घर से ड्यूटी के लिए निकले युवक की हत्या कर शव नहर में फेंकने मामले में जिले की सीआईए-2 स्टाफ सोनीपत पुलिस ने ब्लाईन्ड मर्डर की घटना से पर्दा उठाते हुये तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी रोहित उर्फ छोटू पुत्र देवेन्द्र, राहुल उर्फ ढीलू पुत्र आजाद निवासी जाजी व प्रवेश पुत्र धर्मपाल निवासी पपनेरा जिला सोनीपत के रहने वाले है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेशकर पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।

संजय पुत्र शरीफ निवासी जाजी ने थाना मोहाना में शिकायत दी थी कि मेरा भाई सुरेन्द्र सुबह घर से ड्यूटी के लिए गया था जो वापस घर नहीं आया किसी नामपता नामालूम व्यक्ति ने किसी नामपता नामालूम व्यक्ति ने उसे कहीं छुपा रखा है। इस घटना का उक्त संजय के कथनानुसार थाना मोहाना में अभियोग दर्ज किया गया। बाद में सुरेन्द्र का शव हलालपुर की सीमा में नहर में मिला। पोस्टमार्टम करवाकर शव का परिजनों के हवाले किया गया।

बाद मे अनुसंधान का कार्य सीआईए-2 स्टाफ सोनीपत को सौंपा गया। सीआईए-2 स्टाफ सोनीपत प्रभारी निरीक्षक विवेक मलिक के निर्देशानुसार धर्मबीर ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियांे की खोजबीन करते हुये घटना में संलिप्त आरोपियों रोहित उर्फ छोटू पुत्र देवेन्द्र, राहुल उर्फ ढीलू पुत्र आजाद निवासी जाजी व प्रवेश पुत्र धर्मपाल निवासी पपनेरा को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों से प्रारम्भिक पूछताछ करने पर अपने किये अपराध की स्वीकार करते हुये बताया कि पहले हुए आपसी कहासुनी व लडाई झगडे की रंजिश को लेकर कार में डालकर मारपीट कर व गला दबाकर हत्या कर हाथ व मुंह को बांधकर शव को कैलाना स्थित नहर में डाल दिया था। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेशकर तीन दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *