नशे पर समुचित अंकुश समाज के सहयोग से ही संभव: विज
कैथल, 04 अगस्त (सक्षम भारत)।
किशोर आयु के बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखकर उनका उचित मागदर्शन करें परिजन
राहगिरी के नोडल ऑफिसर डीएसपी एईसी कुलभूषण के अनुरोध अनुसार सैक्टर 20 हुडा में राहगिरी दौरान नई परंपरा स्थापित कर क्रार्यक्रम का शुभारंभ अपनी प्रतिभा दिखाने वाली बेटियों द्वारा दीप प्रज्जवलित करते हुए किया गया। पुलिस अधीक्षक विरेंद्र विज द्वारा रविवार की सुबह सैक्टर 20 कैथल में आयोजित राहगिरी कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनता को संदेश दिया कि पुलिस द्वारा नशा तस्करों की धरपकड़ के लिए 15 अगस्त तक विशेष मुहीम चलाई हुई है, जिसमें आम नागरीक नशे का धंधा करने वाले अपराधियों बारे सुचना देकर पुलिस को सहयोग कर सकता है। सुचना देने वाले पुलिस सहयोगी का नाम पता गुप्त रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि नशे पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाना समाज के सहयोग से ही संभव हो सकता है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यक्रम में मौजूद महिला व पुरुषों को महिला हैल्पलाईन 1091 की जानकारी देने के अतिरिक्त दुर्गाशक्ति एप डाउनलोड करने के लिए प्रेरित किया गया, ताकि महिला व लड़कियों से छेडछाछ करने वाले मनचलों पर पुलिस द्वारा कारगर तरीके से अंकुश लगाया जा सके। कार्यक्रम की मुख्यातिथि उपायुक्त कैथल डा. प्रियंका सोनी द्वारा उपस्थिल लोगों को जल संरक्षण करने के लिए प्रेरित किया गया। कैथल बाईसाईकिल क्लब द्वारा राहगिरी में उपस्थित जन समुह को साथ लेकर योगा करते हुए संदेश दिया। कैथल पुलिस के कांस्टेबल सुनील संधू द्वारा स्टेज के माध्यम द्वारा आमजन को संदेश दिया गया कि हमें अपने प्रत्येक परिवार सदस्य के नाम पर एक-एक पौधा अवश्य रोपित कर उसके पेड़ बनने तक समुचित देखभाल करनी चाहिए, ताकी आने वाली पीढ़ी स्वच्छ वातावरण में सांस ले सके। उपायुक्त कैथल डा. प्रियंका सोनी तथा पुलिस अधीक्षक विरेंद्र विज द्वारा आज के कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों को छायादार व फलदार पौधे वितरित किए गए। आज के राहगिरी कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों व संस्थाओं के बच्चों तथा सुचना व जनसंपर्क विभाग के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक व रंगारग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये, जिनका जनता ने खुब आंन्नद लिया।