हरियाणा न्यूज़

बाल सलाह परामर्श व कल्याण केंद्रों की जा रही हैं स्थापना

कैथल, 21 अगस्त (ऐजेंसी सक्षम भारत)। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा बच्चों को मनोवैज्ञानिक लाभ प्रदान करने के लिए बाल सलाह परामर्श व कल्याण केंद्रों की स्थापना की जा रही है। इसी कड़ी में इंदिरा गांधी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जिले के दूसरे तथा हरियाणा राज्य के 72वें बाल सलाह परामर्श कल्याण केंद्र की स्थापना राज्य परियोजना नोडल अधिकारी अनिल मलिक द्वारा की गई। इस मौके पर हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा उपस्थित किशोरावस्था के बच्चों, शिक्षकों तथा अभिभावकों के सामाजिक व भावानात्मक सहयोग द्वारा बाल शोषण से बचाव विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। अनिल मलिक ने कहा कि अभिभावकों के साथ-साथ शिक्षक व हर नागरिक को बच्चों के सामाजिक विकास व भावानात्मक समझ हेतू प्रेरणा दायी शब्दों का इस्तेमाल करना चाहिए। बच्चों को प्रोत्साहित करें तो उनका संपूर्ण सामाजिक व भावानात्मक विकास हो सकता है। सकारात्मक व गंभीर प्रयासों से बाल शोषण की घटनाओं में कमी लाई जा सकती है। सभी अभिभावक बच्चों से संवाद करें और उन्हें गलत व सही के बारे में ज्ञान दें। इस मौके पर स्कूल प्राचार्या वीना अग्रवाल ने हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की इस महत्वकांक्षी परियोजना की सराहना करते हुए कहा कि मनोवैज्ञानिक परामर्श अति सराहनीय है और आज के समय की जरूरत है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला बाल कल्याण अधिकारी राजेंद्र बहल ने की। इस मौके पर सर्वजीत सिंह, मलकित चहल, उदय चंद, ज्ञान चंद भल्ला, अशोक साहरण, अमनदीप, ऋषि, लाजपत राय, भारत, विमल राय, चरणजीत, मिनाक्षी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *