विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर ईवीएम, वीवीपैट का प्रथम स्तरीय जांच की
कैथल, 21 अगस्त (ऐजेंसी सक्षम भारत)। जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर ईवीएम, वीवीपैट का प्रथम स्तरीय जांच लघु सचिवालय में बने नए ईवीएम वेयर हाऊस में की जा रही है। बैल कंपनी से आए 7 इंजीनियर इन मशीनों को आगामी चुनाव के लिए तैयार कर रहे हैं। एफएलसी यानि प्रथम स्तरीय जांच के कार्य का अवलोकन नगराधीश विवेक चैधरी ने किया। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी कार्य पूरी सावधानी से किए जाएं। आगामी विधानसभा चुनाव के लिए जिला में 1775 बैलेट यूनिट, 1109 कंट्रोल यूनिट तथा 1201 वीवीपैट मशीनें उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी प्रथम स्तरीय जांच को देख सकते हैं। इस प्रक्रिया में सभी मशीनों पर वोट डालकर भी अपनी संतुष्टि कर सकते हैं। इस कार्य के लिए 20 मास्टर ट्रेनर नियुक्त किए गए हैं। इसके साथ-साथ सक्षम युवाओं को भी कार्य में लगाया गया है। इस मौके पर चुनाव नायब तहसीलदार शमशेर सिंह भी मौजूद रहे।