फर्जी कागजातों पर लोन दिलाने वाला पूर्व मैनेजर गिरफ्तार
रेवाड़ी, 04 सितंबर (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। ब्रास मार्केट स्थित एक निजी फाइनेंस कंपनी से फर्जी कागजात पर लोन पास कराने के मामले में सेक्टर-तीन चैकी पुलिस ने फाइनेंस कंपनी के पूर्व मैनेजर को ही गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान तकिया सराय निवासी राहुल के रूप में हुई है। इस मामले में पुलिस दो आरोपी पहले गिरफ्तार कर चुकी है। पकड़े गए आरोपी पर फर्जी कागजात पर लोन पास करने का आरोप है। उक्त मामले की जांच कर रहे एएसआई ओमप्रकाश ने बताया कि ब्रास मार्केट स्थित शुभम हाउसिंग डवलपमेंट फाइनेंस कंपनी के हाल शाखा प्रबंधक मनोज कुमार ने अपनी शिकायत में कहा था कि राजस्थान के जिला अलवर के गांव खेड़की निवासी पवनजीत ने कंपनी में 20 लाख रुपये के लोन के लिए आवेदन किया था। पवनजीत की ओर से अपना आर्मी का पहचान-पत्र, आधार कार्ड, बैंक खाता की स्टेटमेंट, फार्म-16 व केवाइसी के कागजात दिए थे। 11 लाखा 99 हजार 118 रुपये का लोन पास कर दिया था। छह अप्रैल को पवनजीत अपने एक और साथी कुलदीप के साथ कंपनी के कार्यालय में आया था। कंपनी की ओर से पवन को चेक दे दिया गया तथा कॉपी रिसिव करा ली थी। इसी दौरान शाखा प्रबंधक को उस पर संदेह हो गया। सख्ती से पूछताछ करने पर पवनजीत ने बताया कि वह अलवर के गांव जखराना का रहने वाला है तथा उसका नाम पंकज यादव है। लोन के लिए दिए गए सभी कागजात भी फर्जी है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया था।पुलिस द्वारा की गई जांच के बाद सामने आया कि आरोपी राहुल भी फर्जी कागजात के आधार पर लोन देने में शामिल है। राहुल द्वारा कंपनी में आठ लोन पास किए गए थे। इन पास किए गए लोन में सभी कागजात फर्जी निकले है। पुलिस ने मंगलवार की शाम को आरोपी राहुल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को बुधवार को अदालत में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की जायेगी।