देश दुनियानई दिल्ली न्यूज़

मुख्य मार्गो पर बेरिगेट लगाकर सुल्तानपुरी को किया लाॅक

एम्बुलेंस, पफायर बिग्रेड, मरीजो और शवों को शमशान घाट ले जाने में 5.कि.मी रास्ता करना पढ़ तेह पुलिस की लापहरवाही से?

-: विजय कुमार भारती :-

-: सक्षम भारत :-
नई दिल्ली, बाहरी जिला क्षेत्रा के अन्तर्गत सुल्तानपुरी और मंगोलपुरी की मुख्य सड़कों को जोड़ने वाले रास्तो पर बेरिकेट और झंझीरों से ताला लगाकर लाॅक कर दिया गया है और सुल्तानपुरी में लाॅकडाउन लगा दिया गया है मुख्य सड़को पर लगाऐं गए बेरिकेटों से एम्बुलेन्स, पफायर ब्रिगेड के निकलने के लिए भी रास्ता तक नही छोड़ गया है ओर तो ओर शव को शमशान भूमि, वाई-ब्लाॅक, मंगोलपुरी में ले जाने के लिए रास्ता तक नहीं है और 5 किलोमीटर तक लंबा रास्ता ते करके जाना पढ़ता है। मुख्य मार्गो पर ही संजय गांध्ी स्मारक अस्पताल भी मौजूद है, परन्तु स्थानीय पुलिस ने सभी पुलों पर बेरिगेट लगाकर झंझीरों से ताला लगा दिया गया है। जिससे बीमार व्यक्तियों व तिमारदारों को 5 किलोमीटर लंबा रास्ता ते करके जाना पढ़ता है, जोकि पुल की दूर पर ही अस्पताल मौजूद है और स्थानीय पुलिस की लापरवाही के कारण मरीज रास्ते में ही दम तोड़ रहे है। दिल की पुलिस बनी लापरवाह पुलिस, जिसके कारण एम्बुलेंस, पफायर ब्रिगेड व मूलभूत सुविधओं में कापफी समस्याओं का सामना करना पढ़ रहा है। कोई बड़ी आपदा आन पढ़ी तो जबाव देही किसकी होगी? कार्यालय संवाददाता की उपायुक्त बाहरी जिला से मोबाईल पर संम्पर्क किया गया तो उन्होने जानकारी दी की लोकल पुलिस द्वारा इस प्रकार रास्ते रोके गए है तो जरूर कार्यवाही की जाएगी। पूर्व आयुक्त, दिल्ली पुलिस के आदेश अनुसार बेरिगेड

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *