एंटोनियो के दो गोल से वेस्ट हैम की शीर्ष चार में जगह बनाने की उम्मीद जगी
लंदन, 04 मई (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। माइकल एंटोनियो के दो गोल की मदद से वेस्ट हैम ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल प्रतियोगिता में बर्नली को 2-1 से हराकर पहली बार चैंपियन्स लीग के लिये क्वालीफाई करने की उम्मीद जगा दी।
क्रिस वुड ने 19वें मिनट में पेनल्टी को गोल में बदलकर बर्नली को बढ़त दिलायी लेकिन एंटोनियो ने 21वें और 29वें मिनट में गोल दागकर वेस्ट हैम को महत्वपूर्ण जीत दिलायी।
इस जीत से वेस्ट हैम के 34 मैचों में 58 अंक हो गये हैं और वह चैथे स्थान पर काबिज चेल्सी से केवल तीन अंक पीछे है। अभी चार दौर के मैच खेले जाने बाकी हैं।
वेस्ट हैम को अभी एवर्टन के अलावा ब्राइटन, वेस्ट ब्रोम और साउथम्पटन जैसी निचले पायदान वाली टीमों से भिड़ना है जबकि चेल्सी को मैनचेस्टर सिटी, आर्सनल, लीस्टर और एस्टन विल्ला जैसी मजबूत टीमों का सामना करना है।
वेस्ट ब्रोम और वॉल्व्स के बीच खेला गया एक अन्य मैच 1-1 से बराबर छूटा। फैबियो सिल्वा ने पहले हाफ के इंजुरी टाइम में गोल करके वॉल्व्स को बढ़त दिलायी। मबाये डियागने ने 62वें मिनट में वेस्ट ब्रोम की तरफ से बराबरी का गोल किया।