भारत की सुरक्षा के लिए सबसे ज्यादा खतरनाक है घुसपैठियों की भूमिका: दीपक मिश्रा
नई दिल्ली, 04 सितंबर (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। भारत के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वो राष्ट्र की सुरक्षा के प्रति सजग रहे। यह संदेश दिल्ली के सेवानिवृत अतिरिक्त पुलिस आयुक्त दीपक मिश्रा ने उस समय दिया जब वो सवा लाख हनुमान चालीसा व 1100 सुन्दरकाण्ड के साथ यमुनापार के एजीसीआर एन्क्लेव में सिद्ध पीठ श्री सीताराम सन्तसेवा मन्दिर प्रबन्ध कमेटी के संयोजन में आयोजित 11 दिवसीय विराट हनुमत शक्ति महायज्ञ स्थल पर स्थापित अष्टधातु के पंचमुखी हनुमान जी का आशीर्वाद लेने पहुंचे। इस मौके पर पूर्व विधायक नसीब सिंह, पूर्व पार्षद पंकज लूथरा, कृष्णा नगर जिला कांग्रेस अध्यक्ष गुरचरण सिंह राजू, राजीव शर्मा, सुरेंद्र नागपाल, राज कुमार जादूगर, अविन पुरी, ज्ञानेश्वर, गंगाराम व बी एम गुप्ता सहित कितने ही अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। दीपक मिश्रा ने महायज्ञ के संयोजक महामंडलेश्वर श्री रामगोविन्द दास महात्यागी जी महाराज से आशीर्वाद लेने के पश्चात बताया कि वर्तमान में हमारे देश मे विदेशी घुसपैठ सबसे बड़ा चिंता का विषय है। राष्ट्र हित में घुसपैठियों पर नजर रखना हम सब की जिम्मेदारी है। क्योंकि वर्तमान के बदलते परिवेश में घुसपैठिये राष्ट्र की सुरक्षा लिए सबसे ज्यादा खतरनाक हैं। दीपक मिश्रा ने एनआरसी पर चर्चा करते हुए बताया कि देश की सुरक्षा को चाक चैबंद करने के दृष्टिगत वर्तमान मोदी सरकार ने आसाम से जो एन आर सी रजिस्टर बनाने की पहल शुरू की है वह पूरे देश मे लागू होनी चाहिये। उन्होंने बताया कि इस प्रकार की पहल बहुत पहले हो जानी चाहिये थी ज्ञात रहे भारतवासियों के लिए उपलब्ध संसाधनों पर घुसपैठिये वर्षों से डाका डाल रहे है।