नई दिल्ली न्यूज़

डेंगू पर रोकथाम का श्रेय दिल्ली नगर निगम का, दिल्ली सरकार का नहीं: विजय गोयल

नई दिल्ली, 04 सितंबर (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। सांसद एवं पूर्व अध्यक्ष दिल्ली भाजपा विजय गोयल ने बुधवार को युसुफ सराय मार्किट में केजरीवाल सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार लगातार जनता को बेवकूफ बना रही है। गोयल ने कहा कि केजरीवाल अब जनता को 200 यूनिट बिजली फ्री देने की बात कर रहे है। अगर लोगों को सही मायने में लाभ पहुंचाना चाहते थे तो ये 200 यूनिट मुफ्त बिजली की घोशणा 5 साल पहले की जानी चाहिए थी, इसलिए 200 यूनिट के 5 साल के पैसे वापिस करो। इसी तरह से जिन लोगों ने ईमानदारी से अपने पानी के बिल पहले ही जमा करा दिए थे, वे भी छूट के साथ वापिस होने चाहिए।

गोयल ने कहा कि 10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट का केजरीवाल सरकार का प्रचार झूठा है। मुख्यमंत्री ने अपने घर का पानी जब विज्ञापन दिया तभी क्यों नहीं साफ किया, वे उसके भी उद्घाटन का क्यों इंतजार करते रहे? डेंगू की बीमारी पर यदि काबू पाया जा सका है तो उसका श्रेय दिल्ली नगर निगम को दिया जाना चाहिए, जहां 1920 कर्मचारी जनवरी माह से इसी काम के लिए लगे हुए थे। दिल्ली सरकार का तो डेंगू की रोकथाम से दूर-दूर तक कोई लेना-देना नहीं है, पर क्योंकि दिल्ली सरकार के पास पैसे हैं इसलिए वह करोड़ों रूपए विज्ञापनों में फूंक रही है।

गोयल ने कहा कि दिल्ली नगर निगम के प्रयासों से मामलों में कमी आयी, दिल्ली में 17 अगस्त तक इस साल डेंगू के करीब 57 मामले, मलेरिया के 111 और चिकनगुनिया के 120 मामले सामने आए हैं। लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए उनके मोबाइल पर नगर निगम मैसेज भेज रही है और इसके अलावा जहां-जहां पानी इकट्ठा हो, उसकी सूचना नगर निगम को देने के लिए टोल फ्री नंबर 1800112260 भी जारी किया गया है। नगर निगम द्वारा आरडब्ल्यूए और निगम पार्शदों के लिए डेंगू, मलेरिया से बचाव हेतु संयुक्त जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त निगम ने दिल्ली जल बोर्ड, पीडब्ल्यूडी, सीपीडब्ल्यूडी, डीडीए, शैषणिक संस्थानों, धार्मिक स्थलों, आरडब्ल्यूए आदि को पत्र लिखकर नालों और नालियों की सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं ताकि वहां मच्छर न पनपे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *