दिल्ली सरकार ने नहीं दी कन्हैया कुमार पर मुकदमा चलने की मंजूरी: पुलिस
नई दिल्ली, 23 जुलाई (सक्षम भारत)।
जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में वर्ष 2016 में एक आयोजन के दौरान भारत विरोधी नारे लगाने और नफरत भड़काने के आरोप में घिरे कन्हैया कुमार पर देशद्रोह का मुकदमा चलाने की मंजूरी देने दिल्ली सरकार ने नहीं दी है। यह जानकारी दिल्ली की एक अदालत में दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को सुनवाई के दौरान दी। पुलिस ने कोर्ट में कहा कि दिल्ली सरकार ने कन्हैया कुमार के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी अभी तक नहीं दी। पुलिस ने कोर्ट को यह भी बताया कि फिलहाल मंजूरी का इंतजार। वहीं, पुलिस ने कोर्ट से एक बार फिर कुछ मोहलत मांगी। इस पर मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट मनीष खुराना ने पुलिस को 18 सितंबर तक का समय दिया है।
गौरतलब है कि देशद्रोह के मामले में जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार और अन्य छात्र नेताओं के खिलाफ इसी साल 14 जनवरी को दिल्ली पुलिस ने आरोपपत्र दायर किया गया था।