delhi ncr news

पूरी तरह जर-जर हो चुकी है दिल्ली की परिवहन व्यवस्था: मनोज तिवारी

नई दिल्ली, 24 जुलाई (सक्षम भारत)।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने बुधवार को प्रदेश कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि दिल्ली की सरकार लोगों के साथ धोखा कर रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा का चुनाव नजदीक है और केजरीवाल दिल्ली वालों को गुमराह करने में लग गए हैं। 54 माह बाद दिल्ली सरकार 26 बसें लाने का फैसला करके दिल्ली के लोगों के साथ धोखा कर रही है। दिल्ली में 20 हजार बसों की जरूरत है, जबकि मात्र 35 सौ बसें उपलब्ध हैं। तिवारी ने दिल्ली सरकार से मांग की है कि अनधिकृत कालोनियों में जल्द शुरू होने वाली रजिस्ट्री में महिलाओं को 0 प्रतिशत रजिस्ट्री चार्ज लेकर उन्हें मालिकाना हक दिया जाये। इस अवसर पर राष्ट्रीय मंत्री सरदार आर पी सिंह, मीडिया प्रभारी प्रत्यूष कंठ, सह-प्रभारी नीलकांत बक्शी, प्रवक्ता हरीश खुराना, मीडिया प्रमुख अशोक गोयल देवराहा उपस्थित थे।

श्री तिवारी ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने 14 जनवरी, 2019 को कन्हैया कुमार और उनके चार साथियों के खिलाफ देश द्रोह का मामला दर्ज किया था लेकिन संविधान के प्रति आस्था न रखने वाले टुकड़े-टुकड़े गैंग के समर्थक अरविन्द केजरीवाल ने इन देश द्रोहियों पर मुकदमा चलाने की स्वीकृति अभी तक नहीं दी है। देश तोड़ने वाले देश द्रोही और आतंकवाद का समर्थन करने वालों के प्रति सहानुभूति रखने वाले अरविन्द केजरीवाल अगर भारत तेरे टुकड़े होंगे, इंसा अल्लाह, इंसा अल्लाह कहने वालों के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति न देकर ओछी राजनीति कर रहे हैं। कन्हैया कुमार के संबंध में दिल्ली पुलिस को कोट में 18 सितम्बर, 2019 को स्टेटस रिपार्ट देनी है, यदि केजरीवाल में जरा भी सदबुद्धि है तो उन्हें दिल्ली सरकार की तरफ से इसके लिए एनओसी दे देनी चाहिये, अगर केजरीवाल ऐसा नहीं करते हैं तो आगामी विधानसभा चुनाव में दिल्ली की जनता उनसे यह ताकत भी छीन लेगी।

श्री तिवारी ने कहा कि दिल्ली की परिवहन व्यवस्था पूरी तरह से जर-जर हो चुकी है, उसे सुधारने के लिए दिल्ली में प्रति दिन रोड पर 20 हजार बसों की जरूरत है, लेकिन 3500 बसें ही चल रही हैं उसमें से भी अधिकांश बसों की हालत खस्ता है। 54 महीने बाद भी केजरीवाल दिल्ली में बसों की संख्या नहीं बढ़ा सके और जब चुनाव आने वाला है तब 25 नई बसों का झुनझुना थमाकर दिल्ली के लोगों को बरगलाने का काम कर रहे हैं। यह 25 बसें भी कलस्ट बस सेवा के अधीन चलने वाली प्राइवेट बसें हैं जो दिल्ली की परिवहन व्यवस्था में ऊंट के मुंह में जीरा जैसी हैं। केजरीवाल की आदत है कि वे दूसरे के काम को अपना बना लेते हैं, इसी कड़ी में प्राइवेट बसों को अपनी बस बताकर दिल्ली के लोगों को गुमराह कर रहे हैं। केजरीवाल ने प्रदूषण मुक्त दिल्ली बनाने के लिए इलेक्ट्रिक बसें लाने का भारी-भरकम वादा किया था लेकिन न ही बसें आईं और न ही प्रदूषण में कमी आई, सिर्फ दिल्ली को मिला केजरीवाल का एक और धोखा।

केजरीवाल सरकार के भ्रष्टाचारी चेहरे पर हमला बोलते हुए तिवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली सरकार के भ्रष्टाचारियों का गला पकड़ लिया है और उनका गला तब तक नहीं छोड़ेगी जब तक सारी सच्चाई दिल्ली की जनता के सामने न आ जाये, दिल्ली भाजपा कार्यकर्ता किसी भी तरह से डरने वाला नहीं है, भ्रष्टाचारियों को उनके अंजाम तक पहुंचायेंगे। अनधिकृत कालोनियों को केन्द्र सरकार द्वारा नियमित करने का श्रेय लेने के लिये केजरीवाल की आलोचना करते हुए तिवारी ने कहा कि केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी अनधिकृत कालोनियों को नियमित करने के लिए दिल्ली सरकार को लगातार पत्र लिखते रहे हैं। लेकिन दूसरी तरफ केजरीवाल दिल्ली में भ्रम फैलाने की कोशिश करते रहे हैं कि मोदी सरकार अनधिकृत कालोनियों के खिलाफ है। जबकि दिल्ली सरकार ने 1757 अनधिकृत कालोनियों को नियमित करने के लिये केन्द्र सरकार के पास न तो कोई प्रस्ताव भेजा और न ही अनधिकृत कालोनियों की बाउंडरी के लिए काम किया।

श्री तिवारी ने कहा कि सच्चाई यह है कि दिल्ली सरकार ने अनधिकृत कालोनियों में बाउंडरी खींचने के लिए पुनः 2021 तक का समय मांगा है। अनधिकृत कालोनियों को नियमित न करने की दिल्ली सरकार की मांसा को देखते हुए केन्द्र सरकार ने उपराज्यपाल के नेतृत्व में मार्च, 2019 में एक कमेटी बनाई जिसने 11 जुलाई, 2019 को अपनी रिपोर्ट केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री को सौंप दी। रिपोर्ट में कहा गया है कि केन्द्र सरकार अनधिकृत कालोनियों की बाउंडरी का रेखांकन और उसके निवासियों को मालिकाना हक देने का स्वयं करेगी। केन्द्र सरकार इसके लिए सभी स्टेक होल्डर से 10 दिन में अपने सुझाव देने को कहा है और एक महीने में अनधिकृत कालोनियों के निवासियों को मालिकाना हक मिलने की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी। तिवारी ने कहा कि अनधिकृत कालोनियों को नियमित करने के लिए केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री द्वारा किये गये कार्यों के लिए दिल्ली भाजपा उनका अभिनंदन जल्द करेगी। केजरीवाल अनधिकृत कालोनियों को मालिकाना हक देने की झूठी वाह-वाही लूटने की कोशिश कर रहे हैं जिससे उनका चाल, चरित्र और चेहरा दिल्ली की जनता के सामने आ चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *