हरियाणा न्यूज़

आदर्श नगर से चोरी हुई कार व बाइक सहित आरोपी चढा पुलिस के हत्थे

सोनीपत, 27 अगस्त (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। जिले की थाना सिविल लाईन सोनीपत पुलिस ने एक युवक को चोरी की कार सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी कुलदीप पुत्र ईश्वर निवासी तेवडी जिला सोनीपत का रहने वाला है।

थाना सिविल लाईन सोनीपत पुलिस को अपने विश्वस्त सूत्रो से पता चला की एक युवक चोरी की कार सहित इधर से आने वाला है। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा अविलम्ब कार्यवाही करते हुये ट्रैप लगा दी। कुछ समय उपरान्त उक्त कार मे एक युवक को आता देख रूकने का ईशारा किया। जिसके रूकने पर कार के कागजात दिखाने को कहा तो वह इसका कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नही कर सका। जिसको काबू करके नाम व पता पूछने पर अपनी पहचान कुलदीप पुत्र ईश्वर निवासी तेवडी के रूप में दी। इस घटना का थाना सिविल लाईन सोनीपत मे पहले से ही अभियोग दर्ज किया गया था।

गिरफ्तार आरोपी से प्रारम्भिक पूछताछ करने पर अपने किये अपराध की स्वीकार करते हुये बताया कि इस मारुति कार को लगभग 3 दिन पहले आदर्श नगर सोनीपत से चोरी करने की घटना को अन्जाम दिया था। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ करने पर बताया कि लगभग 10 दिन पहले एक मोटर साईकिल सिविल हस्पताल सोनीपत से चोरी करने की घटना को भी अन्जाम दिया था। गिरफ्तार आरोपी के बताये अनुसार चोरी की गई मोटर साईकिल को भी बरामद कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *