हरियाणा न्यूज़

नोडल अधिकारी चुनाव से संबंधित सभी तैयारियां रखें पूरी: उपायुक्त

कैथल, 24 सितंबर (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डा. प्रियंका सोनी ने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए बनाई गई विभिन्न कमेटियों के नोडल अधिकारी चुनाव से संबंधित सभी तैयारियां पूरी रखें। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी हिदायतों की पालना दृढ़ता से करें। आदर्श चुनाव आचार संहिता की उल्लंघना नहीं होनी चाहिए। डा. प्रियंका सोनी लघु सचिवालय स्थित सभागार में चुनाव प्रक्रिया में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रही थी। उन्होंने कहा कि चुनाव को शांति पूर्वक व निष्पक्षता से संपन्न करवाने के लिए विभिन्न चरणों में अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस कार्य के नोडल अधिकारी अतिरिक्त उपायुक्त राहुल हुड्डड्ढा होंगे। सी-विजिल, टोल फ्री नंबर 1950 तथा कंट्रोल रूम में आने वाली शिकायतों के निवारण हेतु जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दीपक खुराना सभी गाडियों पर जी.पी.एस. की व्यवस्था करवाना सुनिश्चित करेंगे। चारों विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारी आदर्श चुनाव आचार संहिता की पालना सख्ती से करवाएंगे। जिला राजस्व अधिकारी चुनाव से संबंधित सामग्री वितरण के लिए नोडल अधिकारी बनाए गए हैं। उप पुलिस अधीक्षक कानून व्यवस्था की पालना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि हर विधानसभा क्षेत्र में दो-दो मॉडल बूथ तथा एक-एक पिंक बूथ स्थापित किया जाएगा। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त राहुल हुड्डड्ढा, एस.डी.एम. कैथल कमलप्रीत कौर व एस.डी.एम. गुहला शशि वंसुधरा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश राविश, उप पुलिस अधीक्षक कुलवंत सिंह व कृष्ण कुमार, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी जसविंद्र सिंह, डी.आई.ओ. दीपक खुराना, चुनाव नायब तहसीलदार शमशेर सिंह के अलावा अन्य नोडल अधिकारी मौजूद रहे।

27 सितम्बर से नामांकन प्रक्रिया शुरू
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने कहा कि 27 सितंबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी तथा 4 अक्तूबर तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। चुनाव में खड़े होने वालेे सभी उम्मीदवारों को चुनाव आयोग की हिदायतों की पालना करनी होगी। प्रत्याशियों के लिए खर्च की सीमा 28 लाख रुपए तक है। सभी उम्मीदवारों को खर्चों से संबंधित रजिस्टर मैनेंटेन करना होगा। डा. प्रियंका सोनी लघु सचिवालय स्थित सभागार में आयोजित बैठक में एक्सपेंडचर मोनिटरिंग टीम, वीडियो व्यूविंग टीम, वीडियो सर्विलैंस टीम, मीडिया सर्टिफिकेशन एडं मोनिटरिंग कमेटी के अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दे रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *