व्यापार

बिकवाली के दबाव में गिरकर खुला शेयर बाजार

नई दिल्ली, 09 सितंबर (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। भारतीय शेयर बाजार ने सप्ताह के चैथे कारोबारी दिन आज कमजोरी के साथ शुरुआत की। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने आज लाल निशान में कारोबार शुरू किया। शुरू के पांच मिनट तक शेयर बाजार ने तेजी का रुख दिखाया। कुछ पल के लिए दोनों सूचकांक हरे निशान में भी पहुंचे, लेकिन उसके बाद बिकवाली के दबाव के कारण लगातार लाल निशान में बने हुए हैं।

सेंसेक्स ने आज 77.28 अंक की कमजोरी के साथ 58,172.98 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती 5 मिनट तक तो बाजार में खरीदारी की स्थिति बनती नजर आई। जिसके कारण सेंसेक्स ओपनिंग लेवल से 102 अंक की उछाल के साथ 58,172.98 अंक के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन उसके बाद बाजार में बिकवाली शुरू हो गई। जिसके कारण सेंसेक्स भी अभी तक के टॉप लेवल से करीब 160 अंक लुढ़क कर 58,112.20 अंक के स्तर तक पहुंच गया।

हालांकि सेंसेक्स में आई गिरावट के बाद बाजार में लिवाल भी एक्टिव हो गए, जिससे खरीदारी ने जोर पकड़ लिया और सेंसेक्स की स्थिति में सुधार होने लगा। लेकिन सेंसेक्स में कुछ अंकों की सुधार के बाद एक बार फिर बिकवालों कारोबार पर हावी हो गए, जिससे सेंसेक्स दोबारा कमजोर होता हुआ नजर आने लगा। खरीद बिक्री के बीच सुबह 10 बजे सेंसेक्स 94.67 अंक की कमजोरी के साथ 58,155.59 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज 40.65 अंक टूट कर 17,312.85 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती मिनटों में हुई खरीदारी ने निफ्टी को ओपनिंग लेवल से 40.85 अंक ऊपर 17,353.70 अंक के स्तर पर हरे निशान में पहुंचा दिया। लेकिन अगले ही मिनट तेज बिकवाली शुरू हो जाने के कारण निफ्टी दोबारा लुढ़क कर 17,307 अंक के स्तर पर पहुंच गया। बाजार में लगातार लिवाली और बिकवाली का दौर जारी है। लेकिन अभी तक के कारोबार में शेयर बाजार पर बिकवाल ज्यादा हावी होते हुए नजर आ रहे हैं। खरीद बिक्री के बीच सुबह 10 बजे निफ्टी 28 अंक की कमजोरी के साथ 17,325.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

अभीतक के कारोबार में एफएमसीजी सेक्टर, एनर्जी, ऑटो, मेटल, पीएसयू बैंक और मीडिया सेक्टर में खरीदारी का जोर बना हुआ नजर आ रहा है। वहीं रियल्टी सेक्टर, फार्मा, फाइनेंशियल सर्विसेज, प्राइवेट बैंक और आईटी सेक्टर में बिकवाली का दबाव बना हुआ है। बाजार की चाल के कारण निफ्टी के आईटी इंडेक्स में 0.31 फीसदी, प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 0.25 फीसदी, फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स में 0.30 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 0.44 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में 0.84 फीसदी की कमजोरी बनी हुई है। दूसरी ओर मीडिया इंडेक्स 0.33 फीसदी, पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.32 फीसदी, मेटल इंडेक्स 0.31 फीसदी, ऑटो इंडेक्स 0.10 फीसदी और एनर्जी इंडेक्स 0.50 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी कल बुधवार को सेंसेक्स 29.22 अंक की गिरावट के साथ 58,250.26 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 8.60 अंक की कमजोरी के साथ 17,353.50 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। आज प्री ओपनिंग सेशन में भी शेयर बाजार ने मिलीजुली शुरुआत की थी। बीएसई का सेंसेक्स 31.03 अंक चढ़कर 0.05 फीसदी की तेजी के साथ 58,263.52 अंक के स्तर पर खुला था। वहीं, प्री ओपनिंग सेशन में निफ्टी 0.27 फीसदी की गिरावट के साथ 49.50 अंक फिसलकर 17,309.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *