हरियाणा न्यूज़

सूखा व गीला कचरा का अलग-अलग होगा प्रबंधन व निस्तारण

सोनीपत, 05 अगस्त (सक्षम भारत)। उपायुक्त डा. अंशज सिंह ने कहा कि सोनीपत शहर सहित गोहाना, गन्नौर व खरखौदा में कचरे के प्रबंधन में कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी कूड़ा निस्तारण करने वाली कंपनियां व स्थानीय निकाय के अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि कचरे को घर-घर जाकर उठाया जाए और उसका बेहतर ढंग से निस्तारण हो। डा. अंशज सिंह सोमवार को लघु सचिवालय के प्रथम तल स्थित कांफ्रेस हाल में राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) के निर्देशानुसार जिला में उठाए गए कदमों की समीक्षा कर रहे थे।

डा. अंशज सिंह ने कहा कि एनजीटी द्वारा पर्यावरण संरक्षण को लेकर जो गाइडलाईन जारी की गई है उसी के तहत सभी जरूरी कदम उठाए जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कूड़ा उठाने वाली गाडियां सभी घरों के सामने जाएं और वहां से मिलने वाले सूखे व गीले कचरे का अलग-अलग ढंग से प्रबंधन करें। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी लोग कचरा प्रबंधन के लिए लोगों को जागरूक करें। आरडब्लूए के पदाधिकारियों के साथ बातचीत करें और उन्हें जागरूक करें कि वह बेहतर ढंग से कूड़ा प्रबंधन करें ताकि इसका बाहर निस्तारण हो सके।

उपायुक्त ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि वह सभी प्राईवेट व सरकारी स्कूलों में कूड़ा प्रबंधन के लिए कार्य करें। सभी स्थानों पर बेहतरीन डस्टबिन रखें। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी किए कि अस्पतालों से निकलने वाले बायो मैडिकल वेस्ट को भी अच्छे ढंग से निस्तारित करें। बीपीएस खानपुर, मुरथल यूनिवर्सिटी सहित अन्य विभागों को भी अपने कूड़े को बेहतर ढंग से निस्तारित करने की कार्ययोजना देने के लिए कहा गया। वहीं मार्केट कमेटी के अधिकारियों ने बताया कि सभी मंडियों में कंपोस्ट की मशीनें मुख्यालय स्तर पर खरीदी जा रही हैं। इस पर उपायुक्त ने कहा कि इस संबंध में वह स्वयं मुख्यालय से बात करेंगे। मीटिंग में एसडीएम विजय सिंह, एसडीएम गोहाना आशीष वशिष्ठ, एसडीएम खरखौदा श्वेता सुहाग, एसडीएम खरखौदा सुरेंद्र पाल, सीटीएम शंभू राठी सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *