नई दिल्ली न्यूज़

7-10 को होगा इंडिया इंटरनेशनल हॉस्पिटैलिटी एक्सपो का आयोजन

नई दिल्ली, 05 अगस्त (सक्षम भारत)। उत्पादों और सेवाओं को प्रदर्शित करने के लिए 7-10 अगस्त के बीच इंडिया इंटरनेशनल हॉस्पिटैलिटी एक्सपो (आईएचई) का आयोजन किया जाएगा। दावा किया जा रहा है कि आईएचई का यह दूसरा संस्करण में दक्षिण एशिया में अब तक का सबसे बड़ा हॉस्पिटैलिटी एक्सपो इवेंट होगा। इस एक्सपो में मास्टर क्लासेज, गैस्ट्रोनोमिक डेमोस्ट्रेशन, व्यापार चर्चाओं, स मेलनों और अवॉर्ड नाइट मुख्य रूप से शामिल होंगे। इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट के चेयरमैन राकेश कुमार ने सोमवार को दिल्ली में आईएफसीए अध्यक्ष शेफ मंजीत गिल, आईसीएफ के अध्यक्ष शेफ देवेंद्रर कुमार, एफडीसीआई के अध्यक्ष सुनील सेठी, फेयर प्रेसीडेंट हरि दादू और आईआईआईडी की दिल्ली शाखा के चेयरमैन हेमंत सूद की उपस्थिति में इस अनोखे इवेंट की घोषणा की। इस चार-दिवसीय इवेंट में 28,000 वर्ग मीटर के एग्जीबिशन स्पेस में फैला सबसे बड़ा एक्सपोजीशन होगा और इसमें 20,000 से ज्यादा व्यावसायिक आगंतुकों के शामिल होने की संभावना है। इससे आईएचई 19 दक्षिण एशिया में सबसे बड़ा हॉस्पिटैलिटी एक्सपोजीशन बन गया है और इसने वियतनाम, इंडोनेशिया, पेरू, अल सल्वाडोर, इक्वाडोर जैसे क्षेत्रों के उत्पादों और सेवाओं को प्रदर्शित करने वाले 650 प्रदर्शकों तक पहुंच बनाई है। हिमाचल प्रदेश, प्रदेश सरकार के पर्यटन विभाग एवं हिमाचल पर्यटन विकास निगम द्वारा आयोजित किए गए कई इवेंट के साथ एक्सपो में हिमाचल प्रदेश फोकस स्टेट है। सेलेब्रिटी शेफ मंजीत गिल इस एक्सपो के दौरान तीन विशेष अवसरों पर हिमाचल टूरिज्म के शेफ नंद लाल शर्मा के साथ मिलकर हिमाचली व्यंजन पेश करेंगे। इस अवसर पर आईएचई अवाड्र्स डिनर, अंतरराष्ट्रीय गोरमेट सफारी और खान-पान से संबंधित मास्टरक्लास का आायेजन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *