नई दिल्ली न्यूज़

शांति-भाइचारे का संदेश देने के लिए दिल्ली में जुटे हजारों लोग

नई दिल्ली, 05 अगस्त (सक्षम भारत)।

-जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने किया अमन और एकता सम्मेलन का आयोजन

देश में सांप्रदायिक सौहार्द्र और शांति का संदेश देने के लिए जमीयत उलेमा-ए-हिंद द्वारा सोमवार को दिल्ली में अमन और एकता सम्मेलन का आयोजन किया गया। आयोजित सम्मेलन में शिरकत करने देश के विभिन्न हिस्सों से हजारों लोग आए। दिल्ली के निवासी मोहम्मद युनूस अंसारी ने बताया कि उत्तरप्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली सहित अन्य जगहों के लोग तालकटोरा स्टेडियम में कार्यक्रम में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में सभी पंथ के लोगों ने सभी धर्मों के बीच एकजुटता और शांति का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हम सब एक हैं और कोई कारण नहीं है कि हमें एक दूसरे से नफरत करना चाहिए। दशकों से हम साथ रहे हैं और हर चुनौती का सामना एकजुट होकर किया है। कुछ लोग एक समुदाय को दूसरे समुदाय के खिलाफ भड़काने की कोशिश करते हैं लेकिन हम उन्हें सफल नहीं होने देंगे।

मोहम्मद आजाद ने कहा कि हालिया समय में सांप्रदायिक सद्भाव प्रभावित हुआ है। अलग-अलग राज्यों में भीड़ द्वारा पीटकर मारे जाने की कई घटनाएं हुई है। मवेशी तस्करी के आरोप में लोगों को मारा जा रहा है। पहले यह नहीं होता था। कॉन्फ्रेंस का मकसद इन चिंताओं का समाधान करना है। धार्मिक नेता शांति और सौहार्द्र बनाए रखने की अपील करते हैं। एक यातयात पुलिसकर्मी ने बताया कि लोग सोमवार तड़के ही जुटने लगे थे और सुबह छह बजे तक स्टेडियम पूरा भर गया। भारी भीड़ जमा होने से यातायात पर असर पड़ा। अमन और एकता सम्मेलन के लिए लोगों को लाने वाली गाडियों की पार्किंग के कारण सड़कों पर यातायात प्रभावित हुआ। कार्यक्रम के कारण लुटियन दिल्ली की ओर आने वाले लोग जाम में फंसे रहे। इसमें करीब 16,000 लोग शामिल हुए। दिल्ली यातायात पुलिस ने सुबह लोगों को कुछ मार्गों पर निकलने के खिलाफ आगाह किया था। दिल्ली यातायात पुलिस ने ट्वीट किया था, तालकोटरा स्टेडियम में एक कार्यक्रम के कारण तालकटोरा मार्ग और वंदेमातरम मार्ग पर भारी यातायात रहेगा। इन मार्गों से परहेज करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *