देश दुनियानई दिल्ली न्यूज़

उत्तर प्रदेश में एक कंपनी के 12 परिसरों पर कर विभाग की छापेमारी

नोएडा, 14 अक्टूबर (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। उत्तर प्रदेश कर विभाग ने लोहे के कब्जे बनाने वाली एक कंपनी के राज्य में 12 परिसरों पर बृहस्पतिवार देर रात एक साथ छापा मारा। उत्तर प्रदेश के अपर आयुक्त (एसटीएफ) अरविंद कुमार ने बताया कि राज्य वस्तु कर आयुक्त मिनिस्ती एस. की अगुवाई में 100 से अधिक अधिकारियों ने नोएडा, गाजियाबाद और मेरठ सहित विभिन्न जगहों पर स्थित डीपी गर्ग ग्रुप कंपनी के 12 परिसरों पर एक साथ छापेमारी की। उन्होंने बताया कि एक खुफिया जानकारी के आधार पर की गई यह कार्रवाई रात दो बजे तक चली। उन्होंने बताया कि जांच में पाया गया कि कंपनी के परिसरों में रखे माल की बही खाते में प्रविष्टि नहीं थी। उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान 11 परिसर पर रखे सामान को जब्त कर लिया गया हैं। अपर आयुक्त ने कहा कि छापेमारी के दौरान करोड़ों रुपए की कर चोरी की बात सामने आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *