नई दिल्ली न्यूज़

अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी दिल्ली प्रदेश ने किया जंतर-मंतर पर प्रदर्शन

नई दिल्ली, 01 सितंबर (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी ने गत दिनों पुरानी दिल्ली के रेलवे स्टेशन के इलाके में कुछ बदमाशो ने एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। उसको इंसाफ दिलाने के लिए और जो हत्यारे उनको सजा दिलवाने को लेकर प्रदर्शन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केन्द्रीय मंत्री तारिक अनवर ने कहा था कि जितने मामले देश में हुए है उस पर मोदी सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। लोगों को उन्होंने सम्बोधित करते हुए कहा देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चाहिए कि निर्दोष, मुस्लिम और दलितों पर हो रहे अत्याचारों को रोकने के लिए लोकसभा में मॉबलिचिंग पर कानून बनाना चाहिए। जिससे कसूरवार व दोषी लोगों को कानून से दंडित किया जाता। लेकिन ये भाजपा के शासन और प्रशासन दलित और मुस्लिम पर हुए अत्याचारों को तमाशा बनाकर देख रही है। अखिल भारतीय अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नदीम जावेद ने पार्टी कार्यकर्ता पर जिला अध्यक्ष को सम्बोधित करते हुए अपनी बात रखी।

इस मौके पर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश लिलोटिया व जनाब हारून युसूफ पूर्व मंत्री दिल्ली प्रदेश व कार्यकारी नेताओं ने सम्बोधित करते हुए कार्यकर्त्ताओं को हौसला बढ़ाई और कहा कि सरकार मॉबलिचिंग पर अगर रोक नहीं लगाती है तो हम लोग सड़को पर उतरेंगे। भाजपा के शासन को बेनकाब करेंगे। हमें जंतर-मंतर से लेकर के जिला एवं ब्लाको अन्तराज्यीय स्तर पर भी कार्यक्रम करके मॉबलिचिंग के खिलाफ जन-जागरण अभियान चलाकर सरकार के खामियों को उजागर करना होगा। चाहे वो कारीओवेश की मौत हो या इखलाख खान व इसपेक्टर, सुबोध कुमार व वरेज अंसारी पहलु खान, रोहित वैमन पायल तरवीन जुनेद मुहम्मद अनीम इन सभी मॉबलिचिंग के चीख आवाज उठाना कांग्रेस का कर्तब्य है।

देश के कोने-कोने में प्रदर्शन करके लोगों को जनता को इस भाजपा सरकार के विरूद्घ जन-जागरण अभियान चलाया जाएगा। साफ जाहिर की सरकार इस तरफ इन हत्याओं को रोकने का काम नहीं कर रही है। ऐसे सरकार को सत्ता में रहने का हक हासिल नहीं है। इस मौके पर मीडिया से बात-चीत करते हुए दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अलीमेहदी अल्पसंख्यक इनचार्जा लाउस्मानी ने कहा कि सरकार मुस्लिम और दलित अपने आरएसएस के लोगों से अल्पसंख्यक और दलितों को एक सोची समझी साजिश के तहत हत्याये करवा रही है और कानून व्यवस्था पर हाथ पर हाथ धरे तमाशा देख रही है। कानून व संविधान का मजाक बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा है फौरन 302 धारा के तहत औवेश के कातिलो को फौरन सजा दी जाए। इस मौके पर नजफगढ़ के जिला अध्यक्ष सैयद कमरूद्दीन, चॉदनी चैक के जिला अध्यक्ष अब्दुला, पड़पटगंज के जिला अध्यक्ष अंसार अहमद और अध्यक्ष मखदूम भाई दिल्ली प्रदेश के उपाध्यक्ष मोहम्मद अली नावेद, चैधरी इखलाख अहम्द और सरदार बंस सिंह, इन्द्र पाल सिंह, सम्भू सिंह, सजीत सिंह सुनील आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *