हरियाणा न्यूज़

लोकतंत्र की मजबूती के लिए एक-एक मतदाता करें मतदान: आर.एस वर्मा

रोहतक, 28 जुलाई (सक्षम भारत)।

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आर एस वर्मा ने कहा है कि लोकतंत्र की मतबूती के लिए यह जरूरी है कि हरेक पात्र व्यक्ति चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करें। कोई भी व्यक्ति मताधिकार का प्रयोग तभी कर पायेगा जब उसका नाम मतदाता सूची में दर्ज होगा।
वे आज रोहतक विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने के दौरान मौजूद लोगों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पात्र लोगों के नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत ही बीएलओज रविवार के दिन भी प्रातः 9 बजे से लेकर सायं 5 बजे तक अपने-अपने मतदान केंद्रों पर बैठकर दावे व आपत्तियां प्राप्त कर रहे हैं।
डीसी ने कहा कि मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए एक जनवरी 2019 को क्वालीफाईंग तिथि माना गया है। इस तिथि के अनुसार जो भी व्यक्ति 18 वर्ष या इससे अधिक आयु का हो गया है तो वह मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए अपने आवेदन दे सकता है। उपायुक्त ने रोहतक के विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले सैक्टर 14, जाट भवन, खेड़ी साध व मायना गांव में बनाए गए मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। मतदान केंद्रों पर मौजूद बीएलओज और मतदाताओं से बातचीत भी की। इस मौके पर तहसीलदार चुनाव सुरेंद्र हुड्डा भी उनके साथ थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *