बेनटेक के गोल से क्रिस्टल पैलेस से ब्राइटन को हराया
ब्राइटन, 23 फरवरी (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। स्थानापन्न खिलाड़ी क्रिस्टियन बेनटेक के आखिरी क्षणों में किये गये गोल की मदद से क्रिस्टल पैलेस ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी ब्राइटन पर 2-1 से जीत दर्ज की। दोनों टीमें दूसरे हाफ के इंजुरी टाइम के पांचवें मिनट तक 1-1 से बराबरी पर चल रही थी। ऐसे मौके पर बेल्जियम के स्ट्राइकर बेनटेक ने पैलेस को जीत की राह पर लौटाया। मैच में ब्राइटन ने दबदबा बनाये रखा लेकिन पहला गोल पैलेस ने किया। उसको फ्रांसीसी फारवर्ड जीन फिलिप माटेटा ने 28वें मिनट में बढ़त दिलायी जबकि ब्राइटन की तरफ से जोएल वेल्टमैन ने 55वें मिनट में बराबरी का गोल किया। इस जीत से पैलेस 25 मैचों में 32 अंक के साथ ईपीएल में 13वें स्थान पर पहुंच गया है। ब्राइटन के 25 मैचों में 26 अंक हैं और वह 16वें स्थान पर है।