रोनाल्डो के दो गोल, युवेंटस की आसान जीत
तूरिन (इटली), 23 फरवरी (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। क्रिस्टियानो रोनाल्डो के दो गोल की मदद से युवेंटस ने इटालियन फुटबॉल लीग सेरी ए में क्रोटोन को 3-0 से हराकर फिर से जीत की राह पकड़ी।
रोनाल्डो ने पहले हाफ के 38वें मिनट में पहला गोल किया और फिर इंजुरी टाइम में दूसरा गोल करके युवेंटस को मध्यांतर तक 2-0 से आगे रखा। टीम की तरफ से तीसरा गोल वेस्टन मैकेनी ने 66वें मिनट में किया।
इस जीत से युवेंटस तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है लेकिन वह शीर्ष पर चल रहे इंटर मिलान से आठ अंक पीछे है। इंटर मिलान के 23 मैचों में 53 और युवेंटस के 22 मैचों में 45 अंक हैं। क्रोटोन की यह लगातार पांचवीं हार है और उस पर दूसरे डिवीजन में खिसकने का खतरा मंडरा रहा है।
युवेंटस को इस जीत की सख्त दरकार थी क्योंकि उसके लिये पिछला सप्ताह निराशाजनक रहा था। उसे चैंपियन्स लीग के अंतिम दृ 16 के पहले चरण के मैच में पोर्टो से जबकि सेरी ए में नैपोली से हार का सामना करना पड़ा था।