खेल

जो रूट की कप्तानी को लेकर ट्विटर पर भिड़े माइकल वॉन और स्टुअर्ट ब्रॉड

नई दिल्ली, 11 फरवरी (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। इंग्लैंड के फैंस और पूर्व क्रिकेटरों के लिए जो रूट का यह फैसला थोड़ा हैरान करने वाला था। टीम की बढ़त 400 के करीब थी लेकिन इंग्लैंड के कप्तान ने टीम की दूसरी पारी घोषित नहीं की थी। यह मैच का अहम चर्चा का विषय रहा। इंग्लैंड ने हालांकि मैच आसानी से 227 रन से जीत लिया लेकिन उस मैच को लेकर बातचीत अब भी जारी है।

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन, महान ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर शेन वॉर्न और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ट्विटर पर इंग्लैंड की रणनीति को लेकर एक बहस में उलझ गए।

इसकी शुरुआत माइकल वॉन के एक ट्वीट से हुई। वॉन ऑफ स्पिनर डॉम बेस की गेंदबाजी पर डीप कवर पोजीशन पर फील्डर रखने से हैरान थे। यह चैथे दिन के खेल की बात है और इंग्लैंड के पास इस वक्त तक 400 रन की बढ़त थी। विकेट से स्पिनर्स को मदद भी मिल रही थी। ऐसे में वॉन रूट की इस रणनीति से सहमत नजर नहीं आए।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘मैं स्पिनर्स से पूछना चाहूंगा कि आखिर क्यों आप कवर पॉइंट को बाउंड्री पर क्यों रखेंगे जब आपके पास 400 के करीब की बढ़त है और पिच बहुत ज्यादा टर्न हो रही है… और एक ऑफ स्पिनर बोलिंग कर रहा है… और यह दिन का आखिरी ओवर है!’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *