नपोली को हराकर अटलांटा फाइनल में, मुकाबला युवेंटस से
बरगामो, 11 फरवरी (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। गत चैम्पियन नपोली को 3.1 से हराकर अटलांटा ने इटालियन कप फुटबॉल के फाइनल में प्रवेश कर लिया जहां उसका सामना युवेंटस से होगा। अटलांटा के लिये माटेओ पेसिना ने दो और डुवान जापाटा ने एक गोल किया। नपोली के लिये एकमात्र गोल हिरविंग लोजानो ने दागा। फाइनल 19 मई को खेला जायेगा। युवेंटस की नजरें रिकॉर्ड 14वें इटालियन कप खिताब पर है।युवेंटस ने इंटर मिलान को औसत के आधार पर 2.1 से हराकर 20वीं बार फाइनल में प्रवेश किया। वहीं अटलांटा ने 1963 से कोई खिताब नहीं जीता है लेकिन 2019 में फाइनल में पहुंची थी।