सारा अली खान ने निकलवाए ‘विजडम टीथ’, दवाओं के नशे में बोलीं- हर सेंटेंस में हंसी आ रही है
मुंबई, 11 फरवरी (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। सारा अली अपने इंस्टाग्राम पर मजेदार वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं। इसे उन्होंने ‘नमस्ते दर्शकों’ सीरीज का नाम दिया है। अब इस सीरीज में उन्होंने अपना विजडम टीथ (अक्ल दाढ़) निकलवाने का वीडियो डाला है। इसमें वह डॉक्टर्स के बीच सर्जरी रूम में दिख रही हैं।
डॉक्टर्स से घिरी सारा बोलती हैं, नमस्ते दर्शकों सॉरी मैं इतने अच्छे से बात नहीं बोल पा रही हूं। मुझे हमारे हर सेंटेंस पर हंसी आ रही है। डॉक्टर शेट्टी हमारे साथ हैं, वो हमारे ज्ञानों दातों को उद्घाटन बोलने वाली थी लेकिन मुझे नहीं लगता कि ये सही है, इसका मतलब तो लॉन्च होता है है ना? इसके बाद सारा एक्सट्रैक्शन की हिंदी पूछती हैं फिर बोलती हैं कि उखाड़ने वाले हैं। दवा के असर से सारा सो जाती हैं। फिर सारा दांत उखड़वाने के बाद सारा ये भी बताती हैं कि सब कुशल मंगल हो गया।
सारा अली खान फिल्म ‘कुली नंबर 1’ के रीमेक में वरुण धवन के साथ नजर आई थीं। अब अक्षय कुमार और धनुष के साथ उनकी फिल्म ‘अतरंगी रे’ की शूटिंग चल रही है। फिल्म की शूटिंग करने टीम आगरा गई थी। वहां से कई वीडियोज और तस्वीरें सामने आई थीं। रीसेंटली सारा अली खान की मालदीव की तस्वीरें काफी सुर्खियों में रही थीं।