शिल्पा शेट्टी के कट्स पर फिदा हुए फैन्स, कहा- दो बच्चों की मां और कमर तो देखो
मुंबई, 11 फरवरी (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। शिल्पा शेट्टी की रेड साड़ी में तस्वीरें सोशल मीडिया पर नजर आई हैं और फैन्स उनकी कमर से नजरें नहीं हटा पा रहे हैं। शिल्पा ने यह लाल रंग की साड़ी एक ऐड के लिए पहनी थी, जिसे देखकर लोग उनकी कमर की तारीफें करते नहीं थक रहे। शिल्पा ने अपने अकाउंट पर भी यह वीडियो शेयर किया है। लाल साड़ी में शिल्पा की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी छाई हैं और लोग उनकी फिटनेस के दीवाने हुए जा रहे हैं। शिल्पा का यह अंदाज एक ऐड शूट के लिए है, जिसमें वह कह रही हैं कि यह ऐड मुझे अपने पेट की वजह से ही मिला है।
शिल्पा की इन तस्वीरों पर फैन्स खूब जमकर कॉमेंट कर हैं और उन्हें ड्रीम गर्ल भी बता रहे हैं। एक फैन ने उनकी तारीफ में लिखा है- दो बच्चों की मां और कमर तो देखो, इसे बोलते हैं मेंटनेंस।’ फैन्स ने हॉट और गॉरजस जैसे कॉमेंट्स की बौछार कर दी है। वर्क फ्रंट की बात करें तो शिल्पा लंबे वक्त बाद फिल्मों में वापसी करने जा रही हैं। वह अब फिल्म ‘निकम्मा’ में नजर आएंगी। इसके अलावा वह प्रियदर्शन की फिल्म ‘हंगामा 2’ में परेश रावल, मीजान जाफरी जैसे ऐक्टर्स के साथ दिखेंगी।