मलाइका ने फिर शेयर की वही तस्वीर, जिसपर यूजर ने कहा था- याद रखें आप एक मां हैं
मुंबई, 11 फरवरी (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। मलाइका अरोड़ा की एक पुरानी तस्वीर एक बार फिर से चर्चा में है। वाइड ड्रेस में अपनी यह तस्वीर मलाइका अरोड़ा ने एक बार फिर से अपने सोशल अकाउंट पर शेयर किया है। मलाइका की इन तस्वीरों को सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट तानिया घवरी ने भी शेयर किया है। मलाइका ने ये ड्रेस वोग ब्यूटी अवॉर्ड्स 2019 के मौके पर पहनी थी और ऐक्ट्रेस का यह अंदाज खूब सुर्खियों में रहा था। मलाइका ने अपने इस अंदाज से कैमरों का पूरा ध्यान अपनी ओर खींच लिया था।
हालांकि, मलाइका ने जब ये तस्वीरें उस वक्त सोशल मीडिया पर शेयर की थी, तो कई लोगों ने उनकी बॉडी की तारीफ की थी, वहीं कुछ ने भद्दे कॉमेंट्स भी किए थे। वहीं कुछ ने मलाइका को इन कपड़ों पर नसीहत भी दे डाली थी। एक फैन ने लिखा था, ‘ऐसे कपड़े पहनिए जिसमें आपकी बॉडी न दिखे, आप एक महिला हैं और एक बच्चे की मां भी। अपनी बॉडी का सम्मान करें। किसी को गंदी बात कहने का मौका न दें। मर्द इन चीजों में इंटरेस्ट रखते हैं, भद्दे कॉमेंट्स करते हैं, वे महिलाओं की बॉडी का कभी सम्मान नहीं कर सकते। कुछ लोग करते हैं और कुछ नहीं।’ करीब दो साल बाद मलाइका की ये तस्वीरें एक बार फिर से चर्चा में हैं। मलाइका की इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्हें स्टाइलिस्ट तानिया ने सेक्सी बेस्ट करार दिया है। फैन्स भी उनकी फिटनेस के कायल हुए जा रहे हैं।