मौनी रॉय ने ‘शॉवर’ सॉन्ग पर किया धमाकेदार डांस
मुंबई, 08 मार्च (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। भले ही ऐक्ट्रेस मौनी रॉय लंबे समय से टीवी या फिल्मों में नजर नहीं आई हैं मगर वह हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं। मौनी रॉय की सोशल मीडिया पर लंबी फैन फॉलोइंग है और वह अक्सर अपनी शानदार तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं जिन्हें काफी पसंद किया जाता है। हाल में मौनी ने अपना एक और डांस वीडियो शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
मौनी ने यह डांस वीडियो अपनी एक दोस्त के साथ रिकॉर्ड किया है जिसमें वह अमेरिकन सिंगर और सॉन्ग राइटर बेकी जी के गाने ‘शॉवर’ पर डांस करती नजर आ रही हैं। मौनी और उनके साथ वीडियो में योगा कोच शिखा रतूड़ी दोनों ब्लैक आउटफिट में कमाल की नजर आ रही हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो मौनी रॉय जल्द ही आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और अमिताभ बच्चन की मुख्य भूमिकाओं वाली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आएंगी। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में मौनी रॉय विलन के किरदार में नजर आएंगी। इससे पहले मौनी रॉय जी5 की फिल्म ‘लंदन कॉन्फिडेंशियल’ में नजर आई थीं जिसमें उन्होंने खुफिया एजेंसी की जासूस की भूमिका निभाई थी।