विकास गुप्ता का परिवार पर सनसनीखेज आरोप, कहा- मेरी प्रॉपर्टी चाहती है फैमिली
मुंबई, 27 जनवरी (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। विकास गुप्ता ने यह खुलासा घर के गार्डन एरिया में बैठकर रुबीना दिलैक, निक्की तंबोली, अभिनव शुक्ला, अली गोनी और राहुल वैद्य के सामने किया। उन्होंने बताया कि उनके परिवारवाले इसलिए खुश भी है कि विकास की न तो कभी शादी होगी और न ही बच्चे। आखिर में उनकी प्रॉपर्टी उन्हें मिल जाएगी।
विकास गुप्ता ने बताया कि उनके परिवार को उनकी सेक्शुअलिटी के बारे में मालूम था। इसीलिए परिवार की वजह से उनका किसी के साथ रिलेशन नहीं बन पाया। उनका कोई दोस्त भी नहीं है। विकास ने आगे कहा कि परिवारवाले जानते थे कि इसकी शादी कभी होगी नहीं और न ही इसके बच्चे होंगे। इसलिए सारी प्रॉपर्टी इसके पास ही रहेगी जो बाद में उन्हें मिल जाएगी। विकास ने दावा किया कि उन्होंने अपने पूरे परिवार को अब तक संभाला है, लेकिन परिवार ने सिर्फ और सिर्फ उनकी प्रॉपर्टी चाहता है और इसलिए उनके खिलाफ जान-बूझकर कुछ भी बात नहीं कर रहा है।
विकास ने बताया कि उन पर करीब 1.8 करोड़ का लोन हो गया था और उनके पास एक भी रुपया नहीं बचा था। जब खाने-पीने के लाले थे तो ऐसे में उन्होंने अपनी मां को घर से जाने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि कर्ज में डूबे होने की वजह से वह बीमार मां की मदद नहीं कर पाए थे। तब उन्होंने मां को फोन करके कहा कि जो देहरादून वाली प्रॉपर्टी है, वह उसे बेच दें और विकास का जो हिस्सा है, उसे विकास को ने देकर अपना इलाज करवाएं और अन्य खर्च चलाएं। विकास की यह बात शायद उनके परिवार को नागवार गुजरी और उन्होंने विकास से बात करनी तक बंद कर दी।
विकास ने अर्शी खान पर इल्जाम लगाया और कहा कि उन्होंने विकास के लिए गड्ढा खोदा और उनके खिलाफ प्लानिंग की। विकास ने कहा कि अर्शी ने उन्हें ‘मी टू’ को लेकर भी धमकाने की कोशिश की थी। इसके बाद विकास गुप्ता, अर्शी खान से कहते हैं कि वह उनके खिलाफ केस करेंगे। उन्होंने दावा किया कि अर्शी ने पहले उन्हें अच्छा दिखाने के लिए उनकी मां, प्रियांक शर्मा और शिल्पा शिंदे की रिकॉर्डिंग दीं, लेकिन बाद में सब कुछ और ही निकला। वह अर्शी से बोलते हैं, ‘सब बेचके खा गईं तुम।’
विकास ने यह भी कहा कि वह ‘बिग बॉस 14’ में सिर्फ जीतने के लिए आए थे क्योंकि उन्हें पैसों की सख्त जरूरत थी। लेकिन अब वह जीतें या न जीतें, इससे फर्क नहीं पड़ता। उन्हें बस अब अपनी छवि साफ करनी है। लेकिन विकास की इन बातों पर अर्शी और देवोलीना भट्टाचार्जी ‘मेन कार्ड’ (उमद बंतक) खेलने का आरोप लगाती हैं।