देश दुनिया

सीबीआई ने आईएमए घोटाले में कर्नाटक के दो वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के बयान दर्ज किये

नई दिल्ली, 26 सितंबर (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। सीबीआई ने करोड़ों रुपये के आई-मॉनिटरी एडवाइजरी (आईएमए) घोटाले के सिलसिले में कर्नाटक के दो वरिष्ठ आईपीएस अफसरों के बयान दर्ज किये हैं।अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को कहा कि एजेंसी ने पुलिस महानिरीक्षक हेमंत निंबालकर और उपायुक्त दर्जे के अजय हिलोरी को हाल ही में पूछताछ के लिए बुलाया था। सीबीआई ने कर्नाटक की कंपनी आईएमए और उसके समूह की अन्य कंपनियों द्वारा संचालित करोड़ों रुपये की पांजी योजना में हाल ही में जांच संभाली है। इसमें कथित तौर पर लाखों लोगों को निवेश के इस्लामी तरीकों से भारी-भरकम राशि लौटाने का दावा करके उनके साथ धोखाधड़ी की गयी। सीबीआई ने कंपनी और इसके प्रबंध निदेशक मंसूर खान पर मामला दर्ज कर लिया। इनके अलावा 24 अन्य लोगों और आईएमए की चार सहयोगी कंपनियों पर भी मामले दर्ज किये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *