व्यापार

क्रिसमस के बाद खुले एशियाई बाजारों में तेजी का रुख

नई दिल्ली, 26 दिसंबर (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। पिछले सप्ताह की कमजोरी के बाद आज ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत मिल रहे हैं। एशियाई बाजारों में आज आमतौर पर तेजी बनी हुई है। पिछले कारोबारी सत्र में अमेरिकी बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुए थे, जबकि यूरोपीय बाजार में भी पिछले कारोबारी सत्र के दौरान मिलाजुला कारोबार ही देखने को मिला था।

अमेरिकी बाजार में अभी भी ब्याज दरों में बढ़ोतरी का डर और वैश्विक मंदी की आशंका का असर बना हुआ है। यही कारण है कि कोर पीसीई प्राइस इंडेक्स में गिरावट के बावजूद अमेरिकी बाजार पिछले कारोबारी सत्र के दौरान सामान्य बढ़त के साथ ही बंद हो सके। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.59 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,844.82 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह डाओ जोंस ने 176.44 अंक यानी 0.53 प्रतिशत की तेजी के साथ 33,203.93 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। वही नैस्डेक 0.21 प्रतिशत की मजबूती के साथ 10,497.86 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

दूसरी ओर पिछले कारोबारी सप्ताह में जबरदस्त दबाव का सामना करने के बाद आज एशियाई बाजारों में मामूली तेजी नजर आ रही है। आज के कारोबार में एसजीएक्स निफ्टी 123 अंक यानी 0.69 प्रतिशत तेज होकर 17,987 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह निक्केई इंडेक्स 158.26 अंक यानी 0.60 प्रतिशत की बढ़त के साथ 26,393.51 अंक के स्तर पर नजर आ रहा है।

ताइवान वेटेड इंडेक्स भी आज 0.16 प्रतिशत की मजबूती के साथ 14,294.29 अंक के स्तर पर कारोबार करता दिख रहा है। जबकि कोस्पी इंडेक्स 0.16 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,317.46 अंक के स्तर पर बना हुआ है। इसके अलावा सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.60 प्रतिशत की मजबूती के साथ 1,627.33 अंक के स्तर पर, शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.71 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,067.54 अंक के स्तर पर और जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.06 प्रतिशत मजबूत होकर 6,804.96 अंक के स्तर पर कारोबार करते नजर आ रहे हैं। क्रिसमस की छुट्टियों के कारण आज स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स और हैंग सेंग इंडेक्स में कारोबार नहीं हो रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *