महिला पत्रकार से दिल्ली में लूटपाट, महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को जारी किया नोटिस
नई दिल्ली, 24 सितंबर (सक्षम भारत)। दक्षिणी दिल्ली में एक पत्रकार के साथ लूटपाट का मामला सामने आया है। ये मामला दिल्ली में स्थित जीके 2 क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार शाम को यह महिला पत्रकार ऑटो से घर लौट रही थी, इस दौरान दो बाइक सवार लुटेरों ने महिला का मोबाइल फोन लूट लिया। मोबाइल फोन छीनने के दौरान बचाव की कोशिश कर रही महिला पत्रकार ऑटो से गिर पड़ी। इसके चलते महिला के मुंह के पास भी चोटें आई हैं। महिला पत्रकार के केस में महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को नोटिस भी जारी किया है।
जानकारी के अनुसार, पीड़ित महिला जॉयमाला बागची एक न्यूज एजेंसी में पत्रकार हैं और वह चितरंजन पार्क में रहती हैं। हादसा उस समय हुआ जब महिला अपने घर के लिए ऑटो के जरिये चितरंजन पार्क जा रही थी, उसी दौरान दो बाइक सवार उसके ऑटो के बराबर में चलने लगे। अचानक उन्होंने ऑटो में झपट्टा मारा। खींचतान के दौरान महिला पत्रकार ऑटो से गिर गई। ऑटो से गिरने के बाद महिला के जबड़े में फ्रैक्चर आया है। ऑटो चालक घायल महिला को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करा दिया गया।
डीसीपी साउथ अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि लूट का मामला दर्ज कर लिया गया है और घटना में शामिल बदमाशों को पकडने के लिये विशेष टीमों का गठन किया गया है।
वहीं महिला पत्रकार के साथ हुई झटपमारी की वारदात पर सीएम केजरीवाल ने कहा है कि मैं ये खबर सुनकर बहुत दुखी हुआ हूं। मैं आशा करता हूं कि आरोपियों को उनके किए की सजा मिले। हम सब को मिलकर दिल्ली से अपराध कम करने के लिए काम करने की जरूरत है।