डीपीसीसी के विरोध में डाक्टरों में रोष
नई दिल्ली, 25 जुलाई (सक्षम भारत)।
दिल्ली पोपुलेशन कंट्रोल कमेटी (डीपीसीसी) की तानाशही के कारण दिल्ली के खासकर उन डाक्टरों को काफी परेशानी हो रही जो पाॅली क्लीनिक या छोटे अस्पताल चला रहे है। ऐसे में डीपीसीसी के अचानक छापे मारी के कारण डाक्टरों को काफी परेशानी हो रही और भय के छाये में अपना अस्पताल चलाने को मजबूर होना पड़ रहा है। डाक्टरों का कहना है कि अगर अस्पताल के आस पास कुछ भी सिंरेंज या दवा मिल जाये तो पैनाल्टी के नाम पर लाखों रूपये वसूलते है।यमूना बिहार लक्ष्मी नगर और जनकपुरी में तो डाक्टरों ने कई बार दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन को लिखित मे इस बारे में जानकारी दी है। पर कार्यवाई नहीं होने से डाक्टरों में रोष है। डॉ. सुरेन्द्र सिंह और डॉ. सीपी प्रसाद ने बताया कि अगर डीपीसीसी अपनी हरकतों में सुधार नहीं करेगा तो दिल्ली डाक्टर्स आईएमए और डीएमए के साथ दिल्ली सचिवालय का घेराव करने को मजबूर होगें।