द गर्ल ऑन द ट्रेन की शूटिंग खत्म करने के बाद भावुक हुईं परिणीति चोपड़ा
मुंबई, 23 सितंबर (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। बॉलीवुड अदाकारा परिणीति चोपड़ा इंडस्ट्री की उन चुनिंदा अदाकाराओं में से एक हैं, जो अपनी फीलिंग छुपाने से डरती नहीं हैं। परणीति चोपड़ा ने हमेशा अपने दिल की बात खुलकर कही है और लोग इसीलिए उनको पसंद करते हैं। हाल में भी अदाकारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक ऐसा ही पोस्ट किया है, जिस पर उनके फैंस खूब सारे कमेंट कर रहे हैं। अदाकारा परिणीति चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी आने वाली फिल्म द गर्ल ऑन द ट्रेन के बारे में लिखा है और बताया है कि ऐसा पहली बार हुआ है कि कोई फिल्म उनके साथ रह गई है।
परिणीति चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा है, मैं 7 हफ्तों के बाद लंदन से वापसी कर रही हूं और मेरी आने वाली फिल्म द गर्ल ऑन द ट्रेन की शूटिंग पूरी हो चुकी है। मैं अपने दिल का हाल शब्दों में बयां नहीं कर सकती हूं। ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी फिल्म की शूटिंग खत्म करने के बाद वो मेरे साथ रह गई है। इसमें निभाया गया किरदार मेरे अंदर हमेशा-हमेशा के लिए रह गया है। मैं इसे हमेशा मिस करूंगी। मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं बड़ी हो गई हूं। मैं बहुत कुछ फील कर रही हूं लेकिन सबसे ज्यादा मैं इसके लिए शुक्रगुजार महसूस कर रही हूं। अगर मैं कहूं कि यह लाइफ चेंजिंग एक्सपीरियंस रहा तो भी कम होगा। परिणीति चोपड़ाअपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहती हैं, मैं इस पोस्ट को लिखते समय मुस्कुरा रही हूं। घर लौटते समय मेरा दिल खुश है…।