श्वेता तिवारी का नया शो मेरे डैड की दुल्हन का टीजर हुआ आउट
मुंबई, 23 सितंबर (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। टीवी की जानी मानी अदाकारा श्वेता तिवारी के कमबैक की खबरें काफी लम्बे समय से सामने आ रही है। बीते दिनों ही सुनने में आया था कि श्वेता जल्द ही मेरे डैड की दुल्हन नाम के एक सीरियल के जरिए टेलीविजन की दुनिया में अपना कमबैक करेंगी। इस सीरियल में श्वेता तिवारी वरुण बडोला के साथ नजर आने वाली है। कुछ देर पहले ही मेकर्स ने श्वेता और वरुण स्टारर इस सीरियल के टीजर को रिलीज कर दिया है और सामने इस टीजर से साफ लग रहा है कि श्वेता अपने कमबैक के जरिए खूब धमाल मचाने वाली है।
बात की जाए इस प्रोमो की तो इसके मुताबिक वरुण बडोला अपनी बेटी के साथ रहते है और उनकी बेटी ही उनका ध्यान रखती है। ऐसे में बेटी की शादी की बात पर ही वरुण के किरदार को चक्कर ही आने लगते है। खैर तभी एंट्री होती है इनकी जिंदगी में श्वेता तिवारी की। टीजर को देखकर ऐसा लग रहा है कि बेटी के साथ रहकर अकेले ही जिंदगी गुजारने वाले वरुण श्वेता तिवारी का साथ पाकर खुशी से फूले नहीं समाएंगे।
वहीं दोनों की खट्टी मीठी लव-स्टोरी इनकी जिंदगी में अलग ही स्पार्क ले आएगी। इस टीजर को श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। पलक ने इस टीजर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि, टीवी पर मेरी फेवरेट इंसान श्वेता तिवारी को देखना अपने आप में ही अलग बात है और इसी वजह से मैं इस शो को देखन के लिए काफी एक्साइटेड हूं।