फिल्म मरजावां से सामने आए सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख के फर्स्ट लुक
मुंबई, 23 सितंबर (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख की आने वाली फिल्म मरजावां बीते दिनों अपनी रिलीज डेट के कारण चर्चा का विषय बनी रही थी। फिल्म सबसे पहले 2 अक्टूबर के मौके पर रिलीज होने वाली थी लेकिन फिर इसकी रिलीज डेट को बदलकर दीवाली के बाद करने का फैसला किया गया है। फिल्म का निर्देशन मिलाप जावेरी ने किया है, जिनकी आखिरी फिल्म सत्यमेव जयते बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी।
फिल्म मरजावां के ऐलान के साथ ही इसके कुछ पोस्टर्स रिलीज किए गए थे, जिनमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख नजर आ रहे थे, इन पोस्टर्स ने दर्शकों को खूब उत्साहित किया था लेकिन इनमें दोनों कलाकारों के चेहरे उतने साफ नजर नहीं आ रहे थे। हालांकि अब मरजावां के निर्माताओं ने फिल्म से दोनों कलाकारों के लुक रिवील कर दिए हैं, जो बहुत ही धमाकेदार हैं।
जहां सिद्धार्थ मल्होत्रा सिर पर पट्टी बांधे और हाथ में रॉड लिए एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं, वहीं रितेश देशमुख का अवतार यह इशारा कर रहा है कि वो फिल्म में एक साउथ इंडियन के रूप में नजर आएंगे। रितेश देशमुख जिस तरह के लुक में नजर आ रहे हैं, उससे ऐसा लगता है कि वो मरजावां में आज के समय का एक आइकॉनिक विलेन देने वाले हैं।
फिल्म मरजावां में अदाकारा तारा सुतारिया भी दिखाई देंगी। स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के बाद यह उनकी दूसरी फिल्म है। फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में तारा सुतारिया कलाकार टाइगर श्रॉफ के साथ दिखाई दी थीं लेकिन मरजावां में वो सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ रोमांस करती दिखेंगी। फिल्म मरजावां को टी-सीरीज के बैनर तले बनाया गया है। निर्माता चाहते हैं कि फिल्म मरजावां को बॉक्स ऑफिस पर सोलो रिलीज मिले ताकि इस पर जितनी मेहनत की जा रही है, वो वसूल हो जाए। यही कारण है कि इसकी रिलीज को दो बार बदला गया है और अब इसे 8 नवम्बर के दिन रिलीज किया जाएगा।