व्यापार

शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में गिरावट का रुख

नई दिल्ली, 20 अक्टूबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। कमजोर ग्लोबल संकेतों के कारण घरेलू शेयर बाजार में आज कमजोरी का रुख बना हुआ है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों ने आज गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की है। लिवाली के सपोर्ट से रिकवरी करने की कोशिश के बावजूद दोनों सूचकांक अभी भी लगातार लाल निशान में ही कारोबार कर रहे हैं। अभी तक के कारोबार में बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई नजर आ रही है, जिसमें सेंसेक्स और निफ्टी निचले स्तर से रिकवर करने की कोशिश करते हुए नजर आ रहे हैं।

शुरुआती 1 घंटे के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 1,913 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 872 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में थे, वहीं 1,041 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 12 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में और 18 शेयर बिकवाली के दबाव के कारण लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 20 शेयर हरे निशान में और 30 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 282.71 अंक की कमजोरी के साथ 58,824.48 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के तुरंत बाद सेंसेक्स में लिवालों और बिकवालों की खींचतान के कारण उतार-चढ़ाव की स्थिति बनती नजर आई। बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स गिरकर 58,791.28 अंत तक पहुंचा, तो खरीदारी के सपोर्ट में उछल कर 59,011.66 अंक तक भी पहुंचा। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 58,999.63 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने आज 89.15 अंक की कमजोरी के साथ 17,423.10 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार में लिवालों और बिकवालों के बीच चल रही खींचतान के कारण निफ्टी में भी शुरुआती कारोबार में लगातार उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रही। लेकिन शुरुआती आधे घंटे के कारोबार के बाद खरीदारी के सपोर्ट से निफ्टी निचले स्तर से काफी हद तक रिकवर करने में सफल रहा। इसके पहले बिकवाली के दबाव के कारण निफ्टी गिरकर 17,421 अंक तक लुढ़क गया था, तो लिवाली के सपोर्ट से 17,482.65 अंक तक उछलने में भी सफल रहा। लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद निफ्टी 35.85 अंक की कमजोरी के साथ 17,476.40 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज प्री ओपनिंग सेशन में भी शेयर बाजार ने गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 314.89 अंक यानी 0.53 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 58,792.30 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 65.10 अंक यानी 0.37 प्रतिशत टूट कर 17,447.20 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था। इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार को सेंसेक्स 146.59 अंक यानी 0.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ 59,107.19 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 25.30 अंक यानी 0.14 प्रतिशत की मजबूती के साथ 17,512.25 अंक के स्तर पर बुधवार के कारोबार का अंत किया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *