व्यापार

2 दिन की गिरावट के बाद सेंसेक्स 609 अंक तक उछला

नई दिल्ली, 08 सितंबर (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। पिछले 2 दिन तक लगातार गिरावट का सामना करने के बाद घरेलू शेयर बाजार आज दबाव से उबरता हुआ नजर आ रहा है। भारतीय बाजारों ने आज के कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ की है। मजबूत ग्लोबल संकेतों की वजह से घरेलू शेयर बाजार को तगड़ा सपोर्ट भी मिलता नजर आ रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों ने आज के कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ की और पॉजिटिव सेंटिमेंट्स के कारण लगातार मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं।

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से बीपीसीएल, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एशियन पेंट्स लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से शुरुआत से ही तेजी का रुख बनाए हुए हैं। दूसरी ओर कोल इंडिया, सिप्ला, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, ओएनजीसी और टाटा कंस्ट्रक्शन के शेयरों में बिकवाली का दबाव बनने की वजह से गिरावट का रुख बना हुआ है। बिकवाली के कारण ये शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे हैं।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 346.08 अंक की मजबूती के साथ 59,374.99 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत में कुछ मिनट के लिए बिकवाली का दबाव भी बनता दिखा, लेकिन थोड़ी देर में ही खरीदारों ने बाजार में चौतरफा लिवाली शुरू कर दी। लगातार हो रही खरीदारी के कारण शुरुआती आधे घंटे के कारोबार में ही सेंसेक्स 609.72 अंक के छलांग लगाकर 59,638.63 अंक के स्तर तक पहुंच गया।

इस स्तर पर पहुंचने के बाद बाजार में थोड़ी बिकवाली भी शुरू हो गई, वहीं लिवाली के जोर में भी कमी आई। लिवाली में कमी और बिकवाली का दबाव बढ़ने के कारण सेंसेक्स ऊपरी स्तर पर कायम नहीं रह सका। इस वजह से इस सूचकांक में मामूली गिरावट भी दर्ज की गई। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 560.76 अंक की मजबूती के साथ 59,589.67 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज मजबूत ग्लोबल संकेतों का सहारा लेते हुए 123.75 अंक की मजबूती के साथ 17,748.15 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के बाद शुरुआती मिनट में निफ्टी को भी बिकवाली का मामूली झटका लगा, लेकिन थोड़ी देर में ही खरीदारों के एक्टिव होकर तेज लिवाली शुरू कर देने के कारण निफ्टी की रफ्तार भी तेज हो गई।

शुरुआती आधे घंटे के कारोबार में ही ये सूचकांक लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से 167.80 अंक की छलांग लगाकर 17,792.20 अंक तक पहुंच गया। हालांकि इस ऊंचाई पर पहुंचने के बाद बाजार में लिवाली का जोर घटता नजर आया, वहीं कुछ सेक्टर्स में बिकवाली का दबाव भी बनने लगा, जिसकी वजह से निफ्टी में ऊपरी स्तर से मामूली गिरावट भी आई। लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 157.85 अंक की मजबूती के साथ 17,782.25 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों की वजह से घरेलू शेयर बाजार ने आज प्री ओपनिंग सेशन में भी मजबूती के साथ ही कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 325.31 अंक यानी 0.55 प्रतिशत की बढ़त के साथ 59,354.22 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 122 अंक यानी 0.70 प्रतिशत मजबूत होकर 17,746.40 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार को सेंसेक्स 168.08 अंक यानी 0.28 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 59,028.91 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 31.20 अंक यानी 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,624.40 अंक के स्तर पर बुधवार के कारोबार का अंत किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *